Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khus Ka Sharbat: तपती गर्मी में भी शरीर को कूल-कूल रखेगा खस का शरबत, जानिए इसे बनाने की आसान विधि

    Updated: Fri, 31 May 2024 07:09 PM (IST)

    तपती गर्मी की मार से बचाने के लिए खस का शरबत बेहद फायदेमंद होता है। इसे पीते ही शरीर में एनर्जी आ जाती है और पेट को भी ठंडक मिलती है। तासीर में ठंडा होने के कारण इसे पीने से शरीर हाइड्रेटेड रहता है और आप पानी की कमी से होने वाली तमाम तरह की समस्याओं से बच सकते हैं। आइए आपको बताते हैं घर पर इसे बनाने की विधि।

    Hero Image
    गर्मियों में किसी रामबाण से कम नहीं है खस का शरबत, जानिए इसे बनाने की रेसिपी (Image Source: Youtube)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। खस का शरबत (Khas Ka Sharbat) भयंकर गर्मी में भी शरीर को कूल रखने का एक बढ़िया तरीका है। अगर आप भी इस मौसम में बाजार में मिलने वाली कोल्ड ड्रिंक्स के सहारे ठंडक पाने की सोचते हैं, तो बता दें कि इससे ब्लड शुगर लेवल तो बेकाबू होता ही है, साथ ही पाचन को भी नुकसान पहुंचता है। ऐसे में, इसकी जगह आप खस का शरबत ट्राई कर सकते हैं, जो कि सालों से चली आ रही एक देसी ड्रिंक है। यह शरीर को ठंडक पहुंचाने के साथ ही शरीर को एनर्जी देने में भी काफी माहिर है। आइए बिना देर किए जान लीजिए इसे घर पर तैयार करने की सबसे आसान रेसिपी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खस का शरबत बनाने के लिए सामग्री

    • ठंडा दूध- 1 कप
    • खस का सीरप- 1 चम्मच
    • खरबूजे के बीज- 1 चम्मच
    • खसखस सिरप- 2 चम्मच
    • इलायची पाउडर- 1 चम्मच
    • पिसी चीनी- 1 चम्मच
    • बादाम- 5-6
    • पिस्ता- 5-6
    • किशमिश- 3-4
    • आइस क्यूब्स- जरूरत के मुताबिक

    यह भी पढ़ें- गर्मियों में शरीर को ठंडा रखेगा फालसे का शरबत, इस आसान रेसिपी से झटपट करें तैया

    खस का शरबत बनाने की विधि

    • खस का शरबत बनाने के लिए सबसे पहले खसखस, बादाम, पिस्ता, किशमिश और खरबूजे के बीजों को रात भर भीगने के लिए छोड़ दें।
    • इसके बाद इन सब चीजों से छिलके हटाएं और मिक्सर की मदद से पीसकर पेस्ट तैयार कर लें।
    • अब एक बर्तन में ठंडा दूध लें और इसमें जरूरत के मुताबिक आइस क्यूब्स भी एड कर लें।
    • इसमें ड्राई फ्रूट्स डालें और अच्छी तरह मिक्स कर लें।
    • इसके बाद इसमें खस का सिरप, पिसी हुई चीनी और इलायची पाउडर एड करें।
    • सभी चीजों को अच्छे से मिला लें और बस तैयार है खस का टेस्टी शरबत।
    • इसे आइस क्यूब्स के साथ गिलास में डालें और बादाम-पिस्ता से गार्निश करके ठंडा-ठंडा पिएं।  

    यह भी पढ़ें- गर्मी में ठंडक देगी वृन्दावन स्टाइल में बनी Lassi, जानें इसे बनाने की Recipe