Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेहत के लिए किसी भी तरीके से खराब नहीं है हलवा, अगर उसे बनाते वक्त रखेंगे इन बातों का ध्यान

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Tue, 03 Oct 2023 01:49 PM (IST)

    हलवे को ज्यादातर घरों में ढेर सारे घी चीनी और दूध के साथ बनाया जाता है जो नो डाउट इसे टेस्टी तो बना देता है लेकिन इसे खाने से वजन शुगर जैसी कई चीज़ों के बढ़ने का खतरा भी बढ़ जाता है। तो आज हम आपको हलवा बनाने का ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप बिना इन चीज़ों की परवाह किए ले सकते हैं इसे खाने का मजा।

    Hero Image
    बिंदास होकर खाएं हलवा इन हेल्दी ऑप्शन्स के साथ

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। हलवा एक ऐसा डेजर्ट है, जिसे कभी भी झटपट तैयार किया जा सकता है, लेकिन हमारे यहां इसे बनाने का तरीका कुछ ऐसा होता है, जिससे इसे खाने से सिर्फ शुगर और फैट बढ़ता है, जो सेहत संबंधी कई परेशानियों की वजह बन सकता है, तो अगर हलवा आपके भी मनपसंद डिशेज में से एक है, तो आज हम इसे बनाने के ऐसे तरीके जानेंगे, जिससे आप बेफ्रिक होकर ले सकते हैं जब मन चाहे इसका मजा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामग्री पर दें ध्यान

    सूजी, आटे और बेसन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल हलवा बनाने में किया जाता है, लेकिन अगर आप हेल्दी हलवा बनाना चाहते हैं, तो इन चीज़ों की जगह लौकी, गाजर और चुकंदर जैसी सब्जियों और आलू, केले, सेब जैसे फलों का इस्तेमाल करें। इनसे बने हलवे किसी मायने में स्वाद में कम नहीं होते।

    सूखे मेवे डालें

    हलवे की रिचनेस बढ़ाने के लिए ही नहीं, बल्कि उसके फायदे बढ़ाने के लिए उसमें अच्छी मात्रा में सूखे मेवे जैसे- बादाम, अखरोट, किशमिश और काजू का इस्तेमाल करें। सूखे मेवे खनिज, प्रोटीन, फाइबर और विटामिन से भरपूर होते हैं। ये आपको एनर्जी देते हैं। 

    सीमित मात्रा में घी का इस्तेमाल

    फैट को अकसर अनहेल्दी समझा जाता है, लेकिन अगर आप सीमित मात्रा में इसका सेवन करें, तो ये किसी भी तरह से स्वास्थ्य के लिए खराब नहीं होता, बल्कि थोड़ा फैट हमारे शरीर के लिए जरूरी भी होता है। वैसे घी हेल्दी फैट माना जाता है।इसमें मोनोअनसैचुरेटेड ओमेगा -3 फैटी एसिड की अच्छी-खासी मात्रा होती है, तो इसकी थोड़ी मात्रा हलवे में डालने में कोई बुराई नहीं है।

    चीनी की जगह दूसरे हेल्दी ऑप्शन चुनें 

    चीनी का बहुत ज्यादा सेवन सेहत के लिए सही नहीं होता, इससे तो आप वाकिफ होंगे ही, लेकिन अगर आप हेल्दी तरीके से हलवा बनाना चाहते हैं, तो उसमें चीनी की जगह दूसरे हेल्दी ऑप्शन्स को चुनें। इसमें गुड़, खांड या बूरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। जो चीनी के मुकाबले काफी ज्यादा हेल्दी होते हैं। सबसे अच्छी बात कि इनसे डिश के स्वाद पर भी कोई असर नहीं पड़ता।

    Pic credit- freepik

    comedy show banner