Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस रेसिपी से बनाएंगे तो एक हफ्ते तक खराब नहीं होगा अदरक-लहसुन का पेस्ट

    Updated: Sat, 28 Sep 2024 08:57 PM (IST)

    क्या आप भी रोजाना अदरक-लहसुन का पेस्ट (ginger garlic paste) बनाने से परेशान हैं? क्या आप चाहते हैं कि आपका अदरक-लहसुन का पेस्ट एक हफ्ते तक ताजा रहे? अगर हां तो हम आपके लिए एक बेहतरीन समाधान लेकर आए हैं! इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी रेसिपी बताएंगे जिससे आप एक बार में ढेर सारा अदरक-लहसुन का पेस्ट बना सकते हैं और उसे आसानी से स्टोर कर सकते हैं।

    Hero Image
    हफ्तेभर खराब नहीं होगा Ginger Garlic Paste, बस फॉलो करें ये सीक्रेट रेसिपी (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि आप एक बार में ढेर सारा अदरक-लहसुन का पेस्ट बनाकर उसे एक हफ्ते तक फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं? जी हां, यह बिल्कुल संभव है! आज हम आपको एक ऐसी आसान रेसिपी (ginger garlic paste recipe) बताएंगे जिससे आप घर पर ही स्वादिष्ट और ताजा अदरक-लहसुन का पेस्ट बना सकते हैं। बता दें, इस पेस्ट को बनाना बहुत आसान है और इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगता। तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप घर पर ही अदरक-लहसुन का पेस्ट बना सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदरक-लहसुन का पेस्ट बनाने के लिए सामग्री

    • अदरक - 250 ग्राम
    • लहसुन - 150 ग्राम
    • नमक - स्वादानुसार
    • तेल - 1 चम्मच (ऑप्शनल)

    यह भी पढ़ें- चटपटे मजेदार स्नैक्स के लिए घर पर बनाएं गर्मागर्म समोसे, लिखकर रख लें ये आसान रेसिपी

    अदरक-लहसुन का पेस्ट बनाने की विधि

    • सबसे पहले अदरक और लहसुन को अच्छी तरह धोकर छील लें।
    • इसके बाद अदरक और लहसुन को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
    • फिर एक मिक्सर में कटे हुए अदरक, लहसुन और नमक डालकर पीस लें।
    • पेस्ट को आप अपनी पसंद के अनुसार गाढ़ा या पतला बना सकते हैं।
    • अगर आप चाहते हैं कि अदरक-लहसुन का पेस्ट लंबे समय तक ताजा रहे तो इसमें थोड़ा-सा तेल डालकर एक बार दोबारा पीस लें।
    • चूंकि तेल पेस्ट को ऑक्सीडाइज होने से रोकता है, ऐसे में आपका अदरक-लहसुन का पेस्ट हफ्तेभर फ्रेश बना रहता है।
    • आखिर में इस पेस्ट को एक एयरटाइट कंटेनर में भरकर फ्रिज में स्टोर करें।

    यह भी पढ़ें- रोजाना की सब्जियों से हो गए हैं बोर, तो इस आसान रेसिपी से झटपट बनाएं भरवां शिमला मिर्च