Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    High-Protein Sandwiches: एनर्जी से भरपूर ये 5 हाई प्रोटीन सैंडविच, बनाएंगे आपके ब्रेकफास्ट को यम्मी

    By Jagran News Edited By: Swati Sharma
    Updated: Tue, 20 Feb 2024 07:16 AM (IST)

    सैंडविच एक ऐसी डिश है जो आज की लाइफस्टाइल को ध्यान में रखते हुए बेहद ही आसान और झटपट तरीके से बन जाती है। इसे बनाने के लिए आपको बहुत समय भी नहीं लगाना पड़ता और इसे चलते-फिरते फिरते भी खा सकते हैं। इसे आप कई तरीकों से बना सकते हैं जो खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है। जानें कुछ हेल्दी और टेस्टी सैंडविच की रेसिपी।

    Hero Image
    ब्रेकफास्ट के लिए ट्राई करें ये हेल्दी और टेस्टी सैंडविच

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Sandwich Recipes: सैंडविच एक बेहद ही स्वादिष्ट होती है, जिसे लगभग सभी बड़े चाव से खाते हैं। सैंडविच को कई अलग-अलग तरीकों से बनाया जाता है। सैंडविच पहली बार इंगलैंड में 1762 ई. में बनाया गया था, जिसे एक जुआरी के कहने पर बनाया गया था। उस जुआरी का नाम जॉन मोतांगु था। उसने जुआ खेलते हुए, किसी होटल में कुछ खाने की डिमांड की और कहा की कुछ ऐसा दो जिसे में हाथों में थामे हुए खा लूं और फिर उसकी मांग पर शेफ ने उसे दो ब्रेड के टुकड़े के बीच मीट का एक टुकड़ा रखकर दे दिया, जिसे सैंडविच कहा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैंडविच वैसे तो कई तरीकों से बनाया जाता है, जो पूरी दुनिया में फेमस हैं। इसे न केवल बनाना आसान है बल्कि, यह झट से तैयार भी हो जाता है और यही वजह है कि आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ में इसने हम सब के ब्रेकफास्ट में अपनी जगह बना ली है। यह प्रोटीन से भरपूर भी होता है, तो आईए जानते हैं, टेस्ट में लाजवाब कुछ ऐसे ही हेल्दी सैंडविचेस के बारे में।

    प्रोटीन से भरपूर ब्रेकफास्ट में शामिल करे ये सैंडविच-

    आलू भरवा सैंडविच

    भारतीयों को सबसे प्रिय आलू भरवा सैंडविच बनाना बहुत आसान है। इसे बनाने के लिए उबले आलू को तेल, जीरे, लहसुन, मिर्ची, अदरक से तड़का देकर नमक और थोड़ा सा मसाला डालें और आलू भरवा तैयार है। अब ब्रेड पर बटर, मेयोनिज सॉस लगाकर आलू प्याज के स्लाइस लगाएं और दूसरे ब्रेड पर बटर, मेयोनीज सॉस लगाकर पहले ब्रेड पर रखें और फिर इसे सैंडविच ग्रिलर में डालकर अच्छे से सेक लें। तैयार है टेस्टी हेल्दी और क्रिस्पी आलू भरवा सैंडविच।

    यह भी पढ़ें: Diabetes के मरीजों के लिए फायदेमंद हैं ये फूड्स, शाम के स्नैक्स में करें शामिल कंट्रोल में रहेगा शुगर लेवल

    टमाटर खीरा सैंडविच

    व्हाइट ब्रेड पर बहुत सारा मक्खन लगाकर टमाटर या चीली सॉस या शेजवान चटनी लगाकर इसपर खीरे के स्लाइस, प्याज और टमाटर के टुकड़े रखें और दूसरे ब्रेड पर बटर, मेयोनिज, ग्रीक दही, क्रीम चीज लगाएं और दोनों ब्रेड को साथ मिला लें। यह बहुत ही टेस्टी और हाई प्रोटीन से भरपूर सैंडविच है। इसमें आप चाहें, तो हल्की फ्राई सब्जियां भी शामिल कर सकते हैं।

    व्हाइट बीन और एवोकाडो सैंडविच

    एक कटोरे में सफेद बीन्स, एवोकाडो ,नमक, काली मिर्च, हरा प्याज, लहसुन, पोषक खमीर, नींबू का रस मिलाकर, मिश्रण तैयार करें और फिर इसे ब्रेड के टुकड़े पर खीरा, ककड़ी टमाटर के टुकड़े रखकर सैंडविच तैयार करें। इसे आप लंच या डिनर में भी खा सकते हैं।

    टर्की सब सैंडविच

    ब्रेड को क्रिस्पी सेकें। इसके बाद उस पर लेट्यूस, टमाटर स्लाइस, टर्की पीस और चीज रखें और फिर दूसरे ब्रेड में मयोनिज और टेस्ट अनुसार सॉस लगाकर पहले वाले ब्रेड पर रखें तैयार है टेस्टी क्रिस्पी टर्की ब्रेड सैंडविच।

    यह भी पढ़ें: Diabetes के मरीज भी खा सकते हैं टेस्टी ब्रेकफास्ट, इन हेल्दी डिशेज से ब्लड शुगर लेवल भी रहेगा कंट्रोल

    Picture Courtesy: Freepik