Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेस्टी तरीके से करना चाहते Weight Loss, तो जरूर ट्राई करें ये कोरियन डिशेज

    कोरियन फूड अपने हेल्दी और लो-कैलोरी डिशेज के लिए जाना जाता है, जो वेट लॉस में मदद कर सकते हैं। ये डिशेज फाइबर, प्रोटीन और न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होते हैं, जिससे मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और शरीर को एनर्जी मिलती है। साथ ही यह एक हेल्दी और टेस्टी ऑप्शन हैं, जो वजन घटाने में सहायक हो सकते हैं।

    By Digital DeskEdited By: Harshita Saxena Updated: Wed, 25 Jun 2025 06:47 PM (IST)
    Hero Image

    वजन घटाने में मदद करेंगी ये कोरियन डिशेज (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल हेल्दी और टेस्टी फूड की तलाश में लोग अलग-अलग तरह की इंटरनेशनल डाइट्स को ट्राई कर रहे हैं।वेट लॉस के लिए सबसे अच्छा तरीका है बैलेंस्ड डाइट, जिसमें न्यूट्रिशियस और लो-कैलोरी फूड शामिल हो। कोरियन फूड अपनी हेल्दी और लाइट डिशेज के लिए जाना जाता है, जिसमें फर्मेंटेड, वेजिटेबल-बेस्ड और कम ऑयल में बनी डिशेज शामिल होती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये न केवल टेस्टी होते हैं, बल्कि वेट लॉस करने में भी मददगार साबित होते हैं। यहां  कुछ बेहतरीन कोरियन डिशेज़ की जानकारी दी गई है जिन्हें आप अपनी डाइट में शामिल करके हेल्दी तरीके से वेट लॉस कर सकते हैं। तो आईए जानते हैं इनके बारे में-

    यह भी पढ़ें- गर्मी के कारण फट गया है दूध, तो फेंकने के बजाय बना लें ये 5 चीजें; खाने में लगेंगी काफी टेस्टी

    सिगुमची

    सिगुमची पालक से बनने वाली एक हल्की और न्यूट्रिशियस साइड डिश है। यह फाइबर, आयरन और विटामिन-सी से भरपूर होती है, जिससे मेटाबॉलिज्म तेज होता है और वजन घटाने में मदद मिलती है। इसे हल्का सा उबालकर सोया सॉस, लहसुन और तिल के तेल के साथ सर्व किया जाता है, जिससे इसका स्वाद भी बढ़ जाता है।

    किमची

    किमची कोरियन डाइट का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह फर्मेंटेड पत्तागोभी और दूसरी सब्जियों से बनाई जाती है, जो प्रोबायोटिक्स से भरपूर होती हैं। यह डाइजेशन सुधारती है, गट हेल्थ को मजबूत बनाती है और मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करके वेट लॉस में मदद करती है।

    बिबिम्बाप

    बिबिम्बाप कोरियन स्टाइल में बना हेल्दी और बैलेंस्ड मील है। इसमें उबले या ग्रिल किए हुए वेजिटेबल्स, ब्राउन राइस, टोफू या मीट और हल्की सीज़निंग का इस्तेमाल किया जाता है। यह हाई-प्रोटीन और फाइबर-रिच होता है,जिससे पेट लंबे समय तक भरा रहता है और अनहेल्दी स्नैकिंग से बचा जा सकता है।

    जापचे

    जापचे स्वीट पोटैटो नूडल्स से बनाई जाने वाली एक हेल्दी डिश है। यह ग्लूटेन-फ्री और फाइबर-रिच होती है, जो वेट लॉस के लिए परफेक्ट ऑप्शन बनाती है। इसमें वेजिटेबल्स और हल्का सोया सॉस मिलाकर इसे और हेल्दी बनाया जाता है।

    कोंगगुक्सू

    कोंगगुक्सू एक ठंडा नूडल सूप है, जिसे सोया मिल्क से बनाया जाता है। यह हाई-प्रोटीन और लो-कैलोरी होने के कारण वजन कम करने के लिए एक बेहतरीन डिश है। यह शरीर को ठंडक देता है और डाइजेशन फ्रेंडली भी होता है।

    याकगवा

    यह शहद, गेहूं के आटे और तिल के तेल से बनी ट्रेडिशनल कोरियन मिठाई है, जो नेचुरल शुगर सोर्स होने के कारण हेल्दी होती है और शरीर को एनर्जी देती है।

    यह भी पढ़ें- अगर डायबिटीज के मरीज हैं, तो ब्रेकफास्ट में खाएं रागी इडली; सेहत को मिलेगा भरपूर फायदा