Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेस्टी और हेल्दी तरीके से करना चाहते हैं Weight Loss, तो ट्राई करें ओट्स से बना ये चीला

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 01:22 PM (IST)

    अक्सर वजन कम करने की कोशिश में लगे लोग बोरिंग और बेस्वाद खाना खाकर ऊब जाते हैं। इसकी वजह से कई बार वेट लॉस करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कुछ हेल्दी और टेस्टी ऑप्शन अपनाकर आप अपनी Weight Loss जर्नी को आसान बना सकते हैं। ओट्स चीला (oats chilla recipe) ऐसा ही एक ऑप्शन है जिसे बनाना बेहद आसान है।

    Hero Image
    वेट लॉस के लिए खाएं ओट्स से बना टेस्टी चीला (Picture Credit- Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों कई सारे लोग वजन कम करने की कोशिशों में लगे हुए हैं। हालांकि, ऐसा करना उन लोगों के लिए मुश्किल होता है, जो स्वादिष्ट खाने के बिना एक दिन भी नहीं गुजार सकते। ऐसे में इन लोगों के लिए वेट लॉस जर्नी काफी चुनौतीपूर्ण हो जाती है और कई बार इस वजह वेट लॉस करने का उनका सपना भी अधूरा रह जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में एक हेल्दी और टेस्टी विकल्प चुनकर आप इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकते हैं। अगर आप भी वेट लॉस करना चाहते हैं, तो ओट्स से बना चीला नाश्ते के लिए परफेक्ट विकल्प है। यह फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होता है, जो पेट को लंबे समय तक भरा रखता है और अनहेल्दी स्नैक्स खाने से बचाता है। इसके अलावा यह लो-कैलोरी और पोषण से भरपूर रेसिपी वजन घटाने के लिए बेहद फायदेमंद है। आइए जानें इसे बनाने के आसान से तरीके के बारे में-

    यह भी पढ़ें-  कोलेस्ट्रॉल कम करने के साथ-साथ आंतों की सफाई में भी मदद करती है प्याज की चटनी, नोट करें आसान रेसिपी

    ओट्स चीला बनाने की सामग्री

    • ओट्स पाउडर- 1 कप (ओट्स को मिक्सर में ग्राइंड करें)
    • बेसन- 2 टेबलस्पून
    • प्याज- 1 (बारीक कटा)
    • टमाटर- 1 (बारीक कटा)
    • शिमला मिर्च- 1 (बारीक कटी)
    • हरी मिर्च- 1 (बारीक कटी)
    • हरा धनिया- 2 टेबलस्पून
    • हल्दी पाउडर- 1/4 टीस्पून
    • लाल मिर्च पाउडर- 1/4 टीस्पून
    • नमक- स्वादानुसार
    • पानी- आवश्यकता अनुसार
    • तेल- 1-2 टीस्पून (सेंकने के लिए)

    ओट्स चीला बनाने की विधि

    • सबसे पहले एक मिक्सिंग बाउल में ओट्स पाउडर और बेसन डालें।
    • अब इसमें बारीक कटे हुए प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च, हरी मिर्च और हरा धनिया डालें और सभी को अच्छे से मिक्स करें।
    • अब इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालें।
    • थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए गाढ़ा घोल तैयार करें और फिर इसे 10 मिनट के लिए रख दें।
    • इसके बाद एक नॉन-स्टिक तवा गरम करें और उस पर थोड़ा सा तेल लगाएं।
    • फिर उसके ऊपर तैयार घोल को डालकर चीले का आकार दें।
    • चीले को दोनों तरफ से सुनहरा और कुरकुरा होने तक सेंकें।
    • तैयार चीले को दही या हरी चटनी के साथ गरमागरम परोसें।

    ओट्स चीला से मिलने वाले फायदे

    • फाइबर से भरपूर- ओट्स फाइबर से भरपूर होता है,जो डाइजेस्टिव सिस्टम को सुधारता है और लंबे समय तक भूख नहीं लगने देता।
    • लो-कैलोरी- यह चीला वजन घटाने के लिए एक बेहतरीन और पौष्टिक डिश है, क्योंकि इसमें कैलोरी बहुत ही कम होती है।
    • पोषण का खजाना- सब्जियों से बनने वाले इस चीले से भरपूर मात्रा में विटामिन और मिनरल्स की प्राप्ति होती है, जो आपकी पूरी सेहत को बढ़ावा देता है।
    • मेटाबॉलिज्म बूस्टर- फाइबर से भरपूर ओट्स चीला मेटाबॉलिज्म को तेज करता है,जिससे फैट बर्न करने में मदद मिलती है।

    यह भी पढ़ें-  कभी सुना है प्याज से भी बनती है खीर? निजामी सल्तनत के दौर में चावल की कमी से बनी थी यह Sweet Dish