Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pancake Recipe: बच्चों के टिफिन में दें पौष्टिक एप्पल ओट्स पैनकेक!

    बच्चों के लिए लंचबॉक्स पैक करना आसान काम नहीं है। भले ही क्वांटिटी कम होती है लेकिन बहुत सोच समझकर लंच पैक करना पड़ता है ताकि बच्चे को पसंद आए और वह मजे से खाए। अगर आपको भी अक्सर टिफिन पैक करने में मुश्किल आती है तो आज हम आपकी कुछ मदद कर सकते हैं। आज हम बता रहे हैं हेल्दी एप्पल ओट्स पैनकेक्स के बारे में।

    By Jagran NewsEdited By: Ruhee ParvezUpdated: Thu, 16 Nov 2023 12:11 PM (IST)
    Hero Image
    बच्चों के लिए ऐसे बनाएं हेल्दी पैनकेक रेसिपी

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Pancakes Recipe: बच्चों के टिफिन में वैरायटी न दें, तो वे एक ही तरह का लंच खा कर जल्दी ही बोर होने लगते हैं। और हर दिन नई वैरायटी सोच कर बना पाना भी आसान काम नहीं होता है। कुछ डिशेज को बनाने में इतने स्टेप होते हैं, इतनी तैयारियां होती हैं कि हर दिन इतनी मेहनत कर पाना संभव नहीं हो पाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में छोटी-छोटी कुछ ऐसी रेसिपीज़ भी अपने मेन्यू लिस्ट में रखें, जिसे आप झटपट बिना किसी तैयारी के भी बना सकती हैं। सबसे खास बात ये हो जाए कि ये डिश बच्चे के पसंद की भी हो। इससे भी जरूरी बात ये हो कि वो डिश पौष्टिक हो। इतनी सारी चीज़ें एक डिश में समा जाए, यह आसान काम नहीं है।

    यह भी पढ़ें: बच्चों के कम वज़न से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये हेल्दी और टेस्टी स्मूदी और देखें असर! 

    आइए आपकी इस दुविधा को कम करते हैं, और ऐसी ही एक डिश की रेसिपी बताते हैं जिसे हर बच्चा बड़े प्यार से खाएगा और साथ ही ये आपके बच्चे को पोषण भी देगी।

    तो आइए आज हम बनाते हैं एप्पल ओट्स पैनकेक

    एप्पल ओट्स पैनकेक बनाने के लिए आपको चाहिए

    • ओट्स
    • दूध
    • सेब
    • दालचीनी पाउडर
    • गुड़ पाउडर
    • घी

    यह भी पढ़ें: बच्चों के लिए बनाएं ये हेल्दी और टेस्टी डिशेज, यहां से नोट करें रेसिपी

    एप्पल ओट्स पैनकेक बनाने की रेसिपी

    • ओट्स को कढ़ाई में भून लें।
    • इसे ठंडा होने दें।
    • ठंडा होने के बाद इसे मिक्सी में पीस कर पाउडर बना लें।
    • इसके बाद एक बड़े सेब को कई टुकड़ों में काट लें।
    • मिक्सर जार में सेब के ये टुकड़े डालें, और इसमें दूध डाल कर मिला दें।
    • एक बड़े कटोरे में ओट्स पाउडर डालें, और सेब और दूध का मिक्स डालें।
    • दालचीनी पाउडर और गुड़ पाउडर डाल कर अच्छे से मिलाएं।
    • पैनकेक मिक्स तैयार है।
    • गैस पर तवा चढ़ा कर इसे घी से ग्रीज़ कर लें।
    • अब पैनकेक मिक्स का घोल तवे पर एक बड़े स्पून डालते जाएं।
    • तवे पर मिक्स डालने के बाद इसे ढक दें।
    • कुछ देर में पलट कर फिर घी लगाएं और इसी तरह दूसरी तरफ भी पकाएं।
    • सुनहरा होने तक दोनों तरफ अच्छे से पकाएं।
    • ध्यान रहे ये बहुत क्रिस्पी और कड़े न हों। ये मुलायम ही बने रहें।
    • प्लेट में निकाल कर परोसें।
    • तुरंत खाने के लिए दे रही हैं तो ऊपर से बच्चों का फेवरेट सिरप डालें या उन्हें न पसंद हो तो न डालें।
    • टिफिन में दे रही हैं तो सिरप न ही डालें।
    • यह पौष्टिक पैनकेक बच्चों को जरूर पसंद आएंगे।
    Picture Courtesy: Freepik