Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Garlic Pickle Recipe: ऐसे बनाएं लहसुन का हेल्दी लेकिन चटपटा अचार

    लहसुन हमारी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है यह हम सब जानते हैं। इसे अपनी डाइट का हिस्सा हम सभी को बनाना चाहिए ताकि कई बीमारियों से बच सकें। हालांकि ज्यादातर लोगों को इसका तेज़ स्वाद पसंद नहीं आता। अगर आपको भी इसके स्वाद से दिक्कत है तो आप इसका अचार बनाकर भी रख सकते हैं। आइए जानें लहसुन के अचार की रेसीपी।

    By Jagran NewsEdited By: Ruhee ParvezUpdated: Tue, 05 Dec 2023 07:03 PM (IST)
    Hero Image
    बनाएं चटपटे और हेल्दी लहसुन के अचार

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Garlic Pickle Recipe: लहसुन सभी के किचन में पाए जाने वाली एक बहुत ही गुणकारी सब्जी है या कह लें कि एक औषधि समान है। इसके अनेक फायदे हैं जैसे यह इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है, सर्दी ज़ुकाम से बचाता है, कॉलेस्ट्रॉल लेवल को संतुलित रखता है, ब्लड प्रेशर संतुलित रखता है, हृदय के लिए फायदेमंद है, स्किन साफ रखता है। इसमें एंटीबायोटिक,एंटी ऑक्सीडेंट, एंटीफंगल, एंटी बैक्टिरियल, एंटी कोएगुलेंट जैसे सभी गुण पाए जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे गुणों के भंडार का उपयोग किचन में अधिक से अधिक मात्रा में करना चाहिए। कई न्यूट्रीशनिस्ट का मानना है कि लहसुन कच्चा खाने से कई फायदे मिल सकते हैं। अधिकतर लोग लहसुन की महक के कारण कच्चा लहसुन खाना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में इसका अचार बना कर रखें। सभी को लहसुन का चटपटा अचार खूब पसंद आएगा।

    तो आइए जानते हैं कि कैसे बनाएं चटपटा लहसुन का अचार: 

    • लहसुन को छील कर रख लें। अगर लहसुन का साइज छोटा है, तो इसे काटने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर साइज बड़ा है, तो इसे आप बीच से आधा काट सकते हैं। 
    • पंचफोड़न के सभी मसालों यानी मेथी दाना, जीरा, पीली सरसों, खड़ी धनिया, कलौंजी, सौंफ और सूखी लाल मिर्च को सूखे तवे पर भून लें।
    • जब मसाले भन जाएं तो इन्हें पीस लें।
    • अब सरसों के तेल को गर्म करें, इसमें हल्दी और लाल मिर्च पाउडर डालें, राई और सौंफ का तड़का दें।
    • कच्चे लहसुन में पंचफोड़न के पीसे हुए मसाले डालें।
    • इसके ऊपर तैयार किया गया सरसों तेल का तड़का डालें।
    • अब इस मिश्रण को अच्छे से मिला लें।
    • अधिक चटपटा बनाने के लिए इस स्टेप में अमचूर पाउडर भी मिला सकते हैं।
    • इसमें नमक भी डालें।
    • दो चम्मच विनेगर डालें।
    • फाइनल मिक्स करके इस मिश्रण को जार में डालें।
    • ध्यान रहे कि इस अचार में पानी कहीं से भी न लगे।
    • चटपटा लहसुन का अचार तैयार है।