Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी चटपटी चाट खाने के शौकीन, तो इस बार ट्राई करें ये रेसिपीज; कभी नहीं भूलेंगे इनका स्वाद

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 08:29 PM (IST)

    हमारे भारतीय स्ट्रीट फूड की जान चाट होती है जिसका खट्टा-मीठा मसालेदार और चटपटा स्वाद हर किसी को लुभाता है। अगर आपको चाट पसंद है तो हर बार एक ही तरह की चाट क्यों खाना। इस बार कुछ नया ट्राई करने के लिए नई रेसिपी बनाएं। ये स्वादिष्ट और मजेदार चाट हर मौके को खास बना देंगी तो अगली बार भूख लगे तो इन्हें जरूर बनाएं।

    Hero Image
    ट्राई करें चटपटी चाट रेसिपी, मिलेगा स्वाद और सेहत का अनोखा संगम (Picture Credit- Pexels)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप चाट के शौकीन हैं, तो स्ट्रीट फूड की चाट आपको जरूर पसंद होगीछ चटपटी, मसालेदार और खट्टा-मीठा स्वाद देने वाली चाट हर मौके पर खाने का मज़ा बढ़ा देती है। चाहे शाम की हल्की भूख हो, मेहमानों का स्वागत करना हो या किसी खास मौके पर कुछ अलग बनाने का मन हो, चाट हर बार स्वाद और खुशबू से दिल जीत लेती है। आइए आज यहां हम कुछ ऐसी ही अनोखी चाट रेसिपी के बारे में बताएंगे, जो पारंपरिक स्वाद में एक नया ट्विस्ट जोड़ती हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूंगदाल चाट

    भुनी हुई मूंगदाल को नींबू, हरी मिर्च, टमाटर और मसालों के साथ मिलाकर बनाई गई यह चाट हेल्दी और कुरकुरी होती है। कम तेल में बनने के कारण ये हेल्दी भी होती है।

    यह भी पढ़ें- क्या आपने चखा है बिहार की इन फेमस डिशेज का स्वाद? एक बार खा लेंगे, तो जिंदगी भर करेंगे याद

    कॉर्न चाट

    स्वीट कॉर्न को मक्खन, हरी मिर्च, चाट मसाला और नींबू रस के साथ मिलाकर तैयार किया जाता है। यह हल्की और झटपट बनने वाली चाट को बच्चे और बड़े सभी पसंद करते हैं।

    चना चाट

    उबले हुए काले चने को प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और नींबू रस के साथ मिलाकर बनाया जाता है।

    दही भल्ला चाट

    मुलायम दही भल्लों को गाढ़े दही, इमली और हरी चटनी के साथ सर्व किया जाता है। ऊपर से भुना जीरा, लाल मिर्च पाउडर और अनार डालने से इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है।

    आलू टिक्की चाट

    खस्ता और मसालेदार आलू टिक्की को दही, हरी चटनी, इमली चटनी और मसालों के साथ परोसा जाता है। यह उत्तर भारत की सबसे पसंदीदा चाट में से एक है।

    पापड़ी चाट

    कुरकुरी पापड़ी के ऊपर दही, उबले आलू, चटनी और चाट मसाले का मेल इसे बेहद स्वादिष्ट बना देता है।

    भावनगरी मिर्च चाट

    मोटी हरी मिर्च को हल्का भूनकर उसमें नींबू रस, चाट मसाला और मसाले मिलाकर तैयार किया जाता है।

    बाजरा चाट

    भुने हुए बाजरे को प्याज, हरी मिर्च, धनिया और नींबू के साथ मिलाकर तैयार किया जाता है। यह चाट सर्दियों के लिए खास होती है और सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है।

    कटोरी चाट

    मैदे की छोटी कुरकुरी कटोरी में आलू, छोले, दही और चटनी डालकर बनाई जाती है। यह देखने में आकर्षक और खाने में बेहद लाजवाब होती है।

    शकरकंद चाट

    भुनी हुई या उबली शकरकंद के ऊपर नींबू, चाट मसाला और हरी मिर्च डालकर तैयार की जाती है। यह सर्दियों में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली चाट में से एक है।

    छोले चाट

    मसालेदार छोले को प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और नींबू रस के साथ मिलाकर तैयार किया जाता है। यह स्वाद में तीखी और चटपटी होती है और इसे कुलचे या टिक्की के साथ भी खाया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- खाने के बाद रोज होती है मीठा खाने की क्रेविंग, बिना मन मारे ट्राई करें ये हेल्दी Dessert

    comedy show banner
    comedy show banner