Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुस्ती और थकान से छुटकारा दिलाएगी सुलेमानी चाय, सर्दियों में इस आसान रेसिपी से करें तैयार

    Updated: Sun, 24 Nov 2024 03:22 PM (IST)

    कभी आपने सोचा है कि एक साधारण सी चाय आपकी कई समस्याओं का समाधान बन सकती है? जी हां हम बात कर रहे हैं सुलेमानी चाय (Sulaimani Tea) की! सर्दियों के मौसम में इस स्वादिष्ट और हेल्दी चाय का एक घूंट न सिर्फ आपको तरोताजा महसूस कराएगा बल्कि सुस्ती और थकान को भी छूमंतर कर देगा। आइए जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी।

    Hero Image
    Sulemani Tea Recipe: सर्दियों में बेहद फायदेमंद है सुलेमानी चाय, नोट करें इसे बनाने की आसान रेसिपी (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों में अगर आप भी दूध वाली चाय या कॉफी के बजाय कुछ हेल्दी और टेस्टी ड्रिंक पीना चाहते हैं, तो सुलेमानी चाय (Sulaimani Tea) आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। जी हां, इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और अन्य पोषक तत्वों के चलते सदियों से यह सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करती आई है। आइए, इस आर्टिकल में आपको सुलेमानी चाय बनाने की विधि और इससे सेहत को मिलने वाले कुछ गजब फायदों के बारे में बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुलेमानी चाय बनाने के लिए सामग्री

    • 2 कप पानी
    • 1 चम्मच चाय पत्ती
    • 1/2 नींबू (काटा हुआ)
    • 1/2 चम्मच अदरक (कद्दूकस किया हुआ)
    • 1 चुटकी दालचीनी
    • 1 चुटकी काली मिर्च
    • 1 चुटकी इलायची
    • पुदीने की पत्तियां (गार्निश के लिए)
    • स्वादानुसार शहद या चीनी

    सुलेमानी चाय बनाने की विधि

    • सबसे पहले एक पैन में पानी उबाल लें।
    • इसके बाद उबलते पानी में दालचीनी, काली मिर्च और इलायची डालें। इसे कुछ मिनट तक उबलने दें ताकि मसालों का स्वाद पानी में अच्छी तरह से मिल जाए।
    • अब इसमें चाय पत्ती डालें और गैस धीमी कर दें।
    • कुछ मिनट बाद, अदरक और नींबू का रस डालें।
    • फिर इसे एक मिनट तक और उबलने दें।
    • एक कप में छानकर सर्व करें।
    • इसे पुदीने की पत्तियों से गार्निश करें।
    • आखिर में स्वादानुसार शहद या चीनी मिलाएं।

    यह भी पढ़ें- फेफड़ों को जहरीली हवा से बचाएंगे ये 7 ड्र‍िंक्‍स, बॉडी डि‍टॉक्‍स में भी म‍िलेगी मदद

    स्पेशल टिप्स

    • कुछ लोग सुलेमानी चाय में काला नमक भी मिलाते हैं।
    • लौंग डालने से चाय का स्वाद और भी बेहतर हो जाता है।
    • इलायची चाय को एक अलग खुशबू देती है।
    • केसर डालने से चाय का रंग और स्वाद दोनों ही बदल जाते हैं।

    सुलेमानी चाय पीने के फायदे

    • सुलेमानी चाय में मौजूद अदरक पाचन को बेहतर बनाने में मदद करता है।
    • नींबू और अदरक दोनों ही इम्युनिटी को मजबूत बनाने में मदद करते हैं।
    • पुदीना तनाव को कम करने में मदद करता है और मन को शांत करता है।
    • यह चाय मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद करती है जिससे वजन घटाने में मदद मिल सकती है।
    • नींबू में विटामिन सी होता है जो त्वचा को हेल्दी रखने में मदद करता है।

    इन बातों का रखें ध्यान

    • बेहतर स्वाद के लिए ताजा नींबू का रस का इस्तेमाल करें।
    • अगर आपको अदरक पसंद नहीं है, तो आप इसे छोड़ भी सकते हैं।
    • आप अपनी पसंद के अनुसार चाय पत्ती का उपयोग कर सकते हैं।
    • सुलेमानी चाय को भोजन के बाद या किसी भी समय पिया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- सर्दियों में दिन की शुरुआत करें इन हेल्दी ड्रिंक्स के साथ, शरीर में बनी रहेगी गर्माहट

    comedy show banner
    comedy show banner