Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Guchhi Mushroom: कश्मीर की वादियों में मिलता है दुनिया का सबसे महंगा मशरूम, पीएम मोदी भी हैं दीवाने

    Updated: Sat, 15 Jun 2024 02:41 PM (IST)

    क्या आप जानते हैं कि दुनिया में मशरूम की कई दुर्लभ किस्में मौजूद हैं? आज हम आपको भारत के कश्मीर में पाए जाने वाले गुच्छी मशरूम (Guchhi Mushroom) के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 40 से 50 हजार रुपए किलो तक होती है। इसकी सब्जी पीएम नरेंद्र मोदी को भी बहुत पसंद है। आइए जानते हैं कश्मीर की इस स्पेशलिटी के बारे में।

    Hero Image
    कश्मीर में मिलता है दुनिया का सबसे महंगा मशरूम, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश! (Image Source: X)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कश्मीर में उगने वाले गुच्छी मशरूम (Guchhi Mushroom) दुनिया के सबसे महंगे मशरूम में से एक हैं। Chanterelles हों, European White Truffle या फिर Yartsa Gunbu, इन मशरूमों की कीमत हजारों में है, लेकिन दुनिया के पांच सबसे महंगे मशरूम में से एक गुच्छी, भारत के साउथ एंड नॉर्थ कश्मीर में ही पाए जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात है कि इन्हें उगाया नहीं जाता, बल्कि यह प्राकृतिक रूप से खुद उगते हैं। अंग्रेजी में इन्हें Morels, उर्दू में गुच्छी कहते हैं, जो पहाड़ियों पर रहने वालो के पसीने की कमाई है। यह कुदरत का बेशकीमती खजाना है, जिन्हें ढूंढने के लिए पहाड़ों के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं।

    कब, कहां और कैसे मिलते हैं गुच्छी?

    गुच्छी मशरूम मार्च और अप्रैल के महीने में पाए जाते हैं। इस दौरान बिजली गिरती है, बादल गरजते हैं और बरसात भी होती है। बता दें, कश्मीर के पुलवामा जिले में मौजूद एक बेहद खूबसूरत गांव, अरिपाल (Aripal) में गुच्छी को ढूंढकर, तोड़कर और सुखाकर बेचा जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अच्छी क्वालिटी के गुच्छी तो 40 हजार रुपये किलो तक भी बिकते हैं।

    यह भी पढ़ें- बिहार के इस युवा किसान ने मशरूम की खेती को दिया नया आयाम, नौकरी के दौरान सीखे मार्केटिंग के गुर भी आ रहे काम

    किन क्यूजीन में किया जाता है इस्तेमाल?

    वैसे तो इनका इस्तेमाल चाइनीज, अरेबिक और इटैलियन जैसी कई तरह की क्यूजीन में किया जाता है, लेकिन कश्मीरी खाने में इसका मजा सबसे ज्यादा है। इन्हें पुलाव, कोरमा या स्टफ करके तैयार करने में आने वाला स्वाद आपको किसी और क्यूजीन में चखने को नहीं मिल सकता है।

    पीएम मोदी भी हैं स्वाद के दीवाने

    जब गुच्छी को कश्मीर के दूसरे कमाल के जायकों का साथ मिल जाता है, तो पुलाव और भी स्वादिष्ट हो जाता है। बताया जाता है कि यह पीएम नरेंद्र मोदी की पसंदीदा सब्जियों में शामिल है। एक इंटरव्यू में पीएम मोदी भी इसके इसके स्वाद और गुणों के बारे में बता चुके हैं। इन्हें सिर्फ खास मौकों पर खास मेहमानों के लिए बनाया जाता है और सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दूसरे देशों में भी इसके दीवाने हैं। यही वजह है कि कश्मीर में मिलने वाला यह मशरूम आज दुनिया के कई बड़े रेस्तरां के मेन्यू में शामिल है।

    यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र से इंदौर पहुंचा पोहा ऐसे बना शहर की पहचान, जानें इसकी खासियत और इतिहास

    comedy show banner
    comedy show banner