Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Garlic Chutney Recipe: खाने के स्वाद को दोगुना कर देगी लहसुन की चटनी, इस आसान रेसिपी से मिनटों में करें तैयार

    Updated: Mon, 24 Jun 2024 08:51 PM (IST)

    खाने के साथ आप भी धनिया पुदीना प्याज या टमाटर की चटनी खाना पसंद करते होंगे लेकिन क्या आपने कभी लहसुन की चटनी (Garlic Chutney) ट्राई की है? आज इस आर्टिकल में हम आपको लहसुन की चटनी बनाना सिखाएंगे जो कि खाने के स्वाद को दोगुना कर देती है। चटपटा और तीखा खाने वाले लोगों को यह जरूर पसंद आएगी।

    Hero Image
    इस आसान रेसिपी से घर पर बनाएं लहसुन की चटनी (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Garlic Chutney Recipe: भारतीय खानपान में चटनी की अपना खास स्थान है। थाली में इसे शामिल करने से न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ जाता है, बल्कि सेहत को भी लहसुन के सेवन से कई फायदे मिलते हैं। यह स्वाद में बहुत चटपटी और तीखी होती है, ऐसे में अगर किसी सब्जी को खाने का मूड नहीं भी है, तो आप सिर्फ रोटी या पराठे के साथ इस चटनी को मजे से खा सकते हैं। आइए बिना देर किए जान लीजिए इसे बनाने की स्पेशल रेसिपी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लहसुन की चटनी बनाने के लिए सामग्री

    • लहसुन – 20-25 कली
    • तीखी लाल मिर्च – 5
    • कश्मीरी लाल मिर्च – 6
    • सरसों का तेल – 4 टेबल स्पून
    • नींबू का रस – आधा टी स्पून
    • नमक – स्वादानुसार

    लहसुन की चटनी बनाने की विधि

    • लहसुन की चटनी जायकेदार चटनी बनाने के लिए आपको सबसे पहले कश्मीरी लाल मिर्च और तीखी लाल मिर्च को पानी में भिगोकर छोड़ देना है।
    • इसे भीगे हुए 1 घंटा हो जाए, तो इसे पानी के साथ ही एक पैन में निकालें और एक-दो उबाल आने तक अच्छे से पका लें।
    • इस दौरान आपको गैस की फ्लेम मीडियम ही रखनी है, जिससे चटनी में स्वाद का जायका उभर कर आ सके।
    • इसमें उबाल आ जाए, तो इसे थोड़ा ठंडा कर लें और फिर मिक्सर की मदद से महीन पेस्ट बना लें।
    • इसके बाद कढ़ाई में सरसों का तेल डालें और फिर इसे गर्म करने के बाद इसमें लहसुन का पेस्ट एड करें।
    • फिर इसे 1-2 मिनट पकाने के बाद इसमें लाल मिर्च का मिश्रण एड करें और फिर 15-20 मिनट धीमी आंच पर भून लें।
    • बस फिर तैयार है आपकी लहसुन की स्वादिष्ट चटनी। रोटी या पराठे के साथ इसका लुत्फ उठाएं और अगर स्टोर करना है, तो 2-3 हफ्ते तक इसे एयरटाइट जार में रखकर फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्ट्रेस Karisma Kapoor ने अहमदाबाद में उठाया गुजरात के जायकेदार व्यंजनों का लुत्फ, आप भी कर सकते हैं ट्राई