Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kitchen Tips: इन तरीकों से करें मसालों को स्टोर, तो सालों साल नहीं होंगे खराब

    Kitchen Tips मसाले खाने को स्वादिष्ट बनाने के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं लेकिन इन मसालों की रख रखाव सही से न की जाए तो ये जल्दी खराब हो जाते हैं। आप कुछ आसान टिप्स की मदद से मसालों को लंबे समय तक स्टोर कर सकते हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Sat, 30 Sep 2023 08:36 AM (IST)
    Hero Image
    Kitchen Tips: इन तरीकों से करें मसालों को स्टोर

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Kitchen Tips: हमारे किचन में कई ऐसे मसाले हैं, जिनका उपयोग हम खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए करते हैं। इसके अलावा ये मसाले सेहत को दुरुस्त रखने में भी मदद करते हैं। मसालों को हम अलग-अलग कंटेनर में स्टोर करके रखते हैं ताकि इनकी सुगंध न उड़ जाए। कई बार ऐसा होता है कि कुछ मसालों को हम अच्छे से स्टोर तो करते हैं, लेकिन कुछ ही दिनों में इसकी सुगंध उड़ जाती है। जिससे खाने का मजा किरकिरा हो जाता है। अक्सर लौंग, इलायची आदि को अगर आपने अच्छे से स्टोर नहीं किया, तो इसकी सुगंध फीकी पड़ जाती है। आज हम आपको इन मसालों को स्टोर करने के कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे, जिससे इसकी खुशबू लंबे समय तक बरकरार रहेगी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    • मसालों को अगर आप किचन में स्टोर करते हैं, तो आपको सबसे पहले इसे एक एयर टाइट कंटेनर में रखना चाहिए और इसका ढक्कन अच्छे से लगाना चाहिए। इससे लंबे समय तक इसकी खुशबू बरकरार रहेगी।
    • मसालों को कभी भी गैस के पास न रखें। इसे किचन कैबिनेट में अंदर डार्क प्लेस में रखें। इससे मसालें लंबे समय तक चलेंगे और इनकी खुशबू बरकरार रहेगी।

    यह भी पढ़ें: फूलगोभी की बेहद आसान और मिनटों में बनने वाली रेसिपी, जो टेस्ट और हेल्थ दोनों में है बेस्ट

    • मसालों को कभी भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। फ्रिज में रखने से ये खराब हो जाते हैं औऱ लंबे समय तक चलते भी नहीं। इन्हें डार्क प्लेस में ही स्टोर करना चाहिए।
    • कोशिश करें कि मसालों को साबुत ही स्टोर करें इससे ये लंबे समय तक चलते हैं और खराब नहीं होते। इसके साथ ही इनकी खुशबू भी जस की तस रहती है।
    • मसालों को स्टोर करने के लिए प्लास्टिक की जगह ग्लास के जार में रखें। इससे ये लंबे समय तक अच्छे रहते हैं।
    • मसालों को खराब होने से बचाने के लिए नमक का इस्तेमाल करें। मसालों में नमक डालकर रखें। इससे ये जल्द खराब नहीं होते। मानसून सीजन में नमक इनमें न डालें।

    यह भी पढ़ें:Healthy Smoothies: PCOS को कम करने में मदद कर सकती हैं ये हेल्दी स्मूदीज

    Pic Credit: Freepik