Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दियों में द‍िल को भा जाएगी गुड़ की खीर, इस आसान रेस‍िपी से आएगा गजब का स्‍वाद

    Updated: Thu, 28 Nov 2024 03:41 PM (IST)

    ठंड के दिनों में खाने के ल‍िए कई ऑप्‍शन मौजूद होते हैं। इन्‍हीं में से एक है गुड़ की खीर। गुड़ की खीर खाने में न केवल स्वादिष्ट होती है बल्कि ये सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है। इसे बनाकर अपने परिवार को खुश कर सकते हैं और इस स्वादिष्ट मिठाई का आनंद ले सकते हैं। इससे आपके शरीर को भी गर्माहट मिलेगी।

    Hero Image
    सर्दी में शरीर को गर्माहट देगी गुड़ की खीर। (image credit- freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। गुड़ की खीर एक पारंपरिक और स्वादिष्ट मिठाई है, जो सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है। इसे खाना हर कोई पसंद करता है। सर्दियों के मौसम में गुड़ की खीर लगभग सभी घरों में बनाई जाती है। दरअसल, ये ठंड के दिनाें में शरीर को गर्माहट प्रदान करती है। क्‍योंक‍ि गुड़ की तासीर गर्म होती है। सर्दियों में अगर आप भी घर पर गुड़ की खीर का स्वाद लेना चाहते हैं तो हम आपको आज एक आसान रेस‍िपी बताने जा रहे हैं। इस आसान विधि को अपनाकर आप इसे घर पर ही तैयार कर सकते हैं। हम ज‍ितनी सामग्री आपको बता रहे हैं, चार लोगों के लि‍ए ये पर्याप्‍त होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुड़ की खीर बनाने के लि‍ए आवश्‍यक सामग्री

    • चावल: 1/2 कप भीगा हुआ
    • दूध: 1 लीटर
    • गुड़: 150-200 ग्राम
    • घी: 1 चम्मच
    • इलायची पाउडर: 1/2 चम्मच
    • गार्निशिंग के ल‍िए मेवे

    यह भी पढ़ें: सर्दी में Lemon-Broccoli Soup पीने से शरीर को मिलेगी गर्माहट, झटपट तैयार हो जाएगी रेस‍िपी

    इस आसान रेस‍िपी से बनाएं गुड़ की खीर

    • सबसे पहले एक गहरे बर्तन में दूध को उबाल लें। इसके बाद इसमें भिगोए हुए चावल डालें। आंच को एकदम धीमा कर दें और चावल को दूध में अच्छे से पकने दें। चावल के अच्छे से पकने के बाद दूध थोड़ा गाढ़ा हो जाएगा।
    • अब गैस बंद कर दें और खीर को थोड़ा ठंडा होने दें। फिर कद्दूकस किया हुआ गुड़ खीर में मि‍ला दें। ध्यान रहे कि दूध बहुत गर्म न हो, वरना दूध फट जाएगा।
    • अब इसमें इलायची पाउडर और 1 चम्मच घी डालें। अब खीर को कटे हुए काजू, बादाम और किशमिश से गार्निश करें। आप चाहें तो पिस्ता या नारियल का बुरादा भी डाल सकते हैं।

    गुड़ की खीर परोसने का तरीका

    गुड़ की खीर को आप गर्म या ठंडी, दोनों तरह से परोस सकते हैं। सर्दी के द‍िनों में गुड़ की खीर को गरम खाना चाह‍िए। वहीं गर्मियों के दिनों में गुड़ की खीर को ठंडा करके खाने का अपना अलग ही आनंद है। यह खीर त्यौहारों, पूजा-पाठ या क‍िसी भी खास मौकों पर बनाई जा सकती है। यह हर क‍िसी काे बहुत पसंद आती है। डायब‍िटीज के मरीज भी गुड़ की खीर खा सकते हैं।

    गुड़ की खीर बनाते समय ध्‍यान रखें ये बातें

    • खीर बनाते समय आप गुड़ की मात्रा अपने स्वाद के अनुसार बढ़ा या घटा सकते हैं।
    • खास स्‍वाद के लिए आप देसी गुड़ का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।
    • अगर आपको खीर गाढ़ी पसंद है तो दूध को अधिक समय तक उबालें।

    यह भी पढ़ें: होटल जैसा मलाईदार Palak Paneer बनाने के ल‍िए आसान है ये रेस‍िपी, उंगल‍ियां चाट-चाटकर खाएंगे बच्‍चे