Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब चाय में घुल जाए केसर और मसालों की शाही खुशबू, महफ‍िल जमा देगी Shahi Chai की ये आसान रेस‍िपी

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 03:32 PM (IST)

    चाय पीना भला क‍िसे नहीं पसंद होता है। भारत में तो चाय के शौकीनों की भरमार ह‍ै। मार्केट में तो चाय की कई वैरायटी मिल जाती हैं। लेकिन दूध वाली चाय की बात ही अलग होती है। ऐसे में अगर आप कुछ खास अंदाज में चाय बनाना चाहती हैं तो हम आपको शाही चाय बनाने की आसान रेस‍िपी बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    Hero Image
    घर पर ऐसे बनाएं शाही चाय। (Image Credit- Instagram- thefreshcatering/foodtalk_chennai)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। भारत अपने खानपान के ल‍िए पूरी दुनि‍या में मशहूर है। यहां आपको कई तरह के व्‍यंजन खाने के लि‍ए म‍िल जाएंगे। उन्‍हीं में से चाय भी एक है। यहां तो चाय की दीवानगी लोगों में स‍िर चढ़कर बोलती है। चाय का नाम सुनते ही लोगों के चेहरे ख‍िल जाते हैं। देश में कई तरह से चाय बनाई जाती है। सर्दी, गर्मी या बरसात, चाय हर मौसम में लोगाें की पसंदीदा होती है। इसे बनाना भी बेहद आसान होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांक‍ि जब बात हो शाही चाय की, तो इसका स्वाद और भी खास हो जाता है। शाही चाय, एक ऐसी रिच और फ्लेवरफुल चाय है जिसमें कई मसालों का म‍िश्रण होता है। इसमें मलाईदार दूध का तड़का भी लगता है। ऊपर से केसर की खुशबू तो चाय में जान फूंक देती है। अगर आप भी अपनी रोज की चाय को थोड़ा रॉयल टच देना चाहते हैं तो हम आपको शाही चाय बनाने की आसान रेस‍िपी बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    सामग्री

    • फुल क्रीम दूध- 2 कप
    • पानी- 1 कप
    • चाय पत्ती- 2 छोटे चम्मच
    • चीनी- स्वादानुसार
    • इलायची- 2 (दरदरी कुटी हुई)
    • दालचीनी- 1 छोटा टुकड़ा
    • अदरक- 1 छोटा टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
    • केसर- 4 से 5 धागे
    • बादाम- 4-5 (बारीक कटे हुए)
    • पिस्ता- 4 से 5 (बारीक कटे हुए)
    • लौंग- 2
    • गुलाब जल- 2 से 3 बूंद
    • मलाई- 1 बड़ा चम्मच

    यह भी पढ़ें: पोषण का पावर हाउस है ABC Juice, एक महीने तक पीने से मिलेंगे 5 जबरदस्त फायदे; आसान है बनाने का तरीका

    शाही चाय बनाने की विधि

    • सबसे पहले एक पतीले में पानी और दूध डालें और उसे धीमी आंच पर गर्म होने के लिए रखें।
    • जैसे ही इसमें उबाल आ जाए तो उसमें चाय पत्ती, इलायची, दालचीनी, अदरक, लौंग और केसर डाल दें।
    • अब चाय को मध्यम आंच पर 5 से 7 मिनट तक के ल‍िए उबालें ताकि मसालों का स्वाद अच्छे से चाय में घुल जाए।
    • इसके बाद स्वादानुसार चाय में चीनी डालें और 2 से 3 मिनट तक और पकने दें।
    • जब चाय अच्छी तरह पक जाए और उसका रंग ब्राउन हो जाए तो गैस बंद कर दें।
    • अब एक छलनी की मदद से कुल्‍हड़ या कप में चाय को छान लें।
    • अब चाय के ऊपर से कटे हुए बादाम, पिस्ता और एक चम्मच मलाई सजाएं। चाहें तो गुलाब जल की कुछ बूंदें भी मिला सकते हैं।

    इन बातों का रखें ध्‍यान

    • शाही चाय में फुल क्रीम दूध ही इस्तेमाल करें। इससे चाय का टेस्ट और टेक्सचर रिच बना रहता है।
    • अगर आप चाहें तो इसमें थोड़ी सी सौंफ भी डाल सकते हैं। इससे चाय का फ्लेवर और निखरता है।
    • यह चाय खास मौकों, मेहमानों के स्वागत या फिर खुद को रॉयल फील कराने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

    यह भी पढ़ें: अब बाजार की नमकीन को कहें अलविदा! घर पर मिनटों में बन जाएगी क्रिस्पी Aloo Bhujia, नोट करें रेसिपी