Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर ही बनेंगे मार्केट जैसे क्रंची और टेस्टी आलू के चिप्स, बस फॉलो करनी होगी ये आसान रेसिपी

    क्या आप घर पर ही बाजार जैसे क्रंची और स्वादिष्ट आलू के चिप्स (crispy potato chips) बनाना चाहते हैं? अगर हां तो इस रेसिपी में बताई गई आसान ट्रिक्स आपके बहुत काम आएंगी। इनका इस्तेमाल करके आप घर पर ही ऐसे चिप्स बना सकते हैं जिनका स्वाद और बनावट बिल्कुल बाजार वाले चिप्स जैसी होगी। आइए बिना देर किए नोट कर लीजिए ये आसान रेसिपी।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Wed, 11 Sep 2024 06:31 PM (IST)
    Hero Image
    इस आसान रेसिपी से घर पर ही बनाएं टेस्टी आलू चिप्स (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप चाहते हैं कि आपके बच्चे स्वादिष्ट और हेल्दी चिप्स खाएं? अगर हां, तो बाजार के चिप्स की जगह इस बार घर पर ही चिप्स (Homemade potato chips) बना लीजिए। बता दें, घर पर बने आलू चिप्स न सिर्फ खाने में टेस्टी होंगे बल्कि आपकी सेहत के लिए भी काफी हेल्दी साबित होंगे। आइए यहां आपको इसे बनाने की आसान रेसिपी बताते हैं, जिससे आपकी सारी कन्फ्यूजन दूर हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलू के चिप्स बनाने के लिए सामग्री

    • आलू- 500 ग्राम (आकार में बड़े)
    • नमक- स्वादानुसार
    • तेल- तलने के लिए (नारियल या मूंगफली का तेल बेस्ट रहेगा)
    • काली मिर्च पाउडर- स्वादानुसार
    • लाल मिर्च पाउडर- स्वादानुसार
    • चाट मसाला- स्वादानुसार

    यह भी पढ़ें- इस बार ट्राई करें ये नए स्टाइल के मोमोज, घर पर बनाने के लिए नोट कर लें Bread Momos रेसिपी

    आलू के चिप्स बनाने के की विधि

    • आलू के चिप्स तैयार करन के लिए सबसे पहले आलू को अच्छी तरह धोकर छील लें, फिर इन्हें पतले-पतले स्लाइस में काट लें।
    • ध्यान रहे, स्लाइस जितने पतले होंगे, चिप्स उतने ही क्रंची होंगे।
    • इसके बाद कटे हुए आलू के स्लाइस को ठंडे पानी में 15-20 मिनट के लिए भिगो दें।
    • ऐसा करने से आलू में मौजूद स्टार्च निकल जाएगा और चिप्स क्रिस्पी बनेंगे।
    • फिर भिगोए हुए आलू के स्लाइस को एक साफ कपड़े या कागज के तौलिए पर फैलाकर अच्छी तरह सुखा लें।
    • अब एक बाउल में सूखे हुए आलू के स्लाइस को लें और उसमें नमक और अन्य मसाले मिलाएं।
    • सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लें ताकि सभी स्लाइस मसालों से अच्छे से चिपक जाएं।
    • फिर एक कढ़ाई में तेल गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तो आलू के स्लाइस को एक-एक करके तेल में डालें।
    • इन्हें सुनहरा होने तक तलें, लेकिन ध्यान रखें कि तेल बहुत ज्यादा गर्म न हो, नहीं तो चिप्स जल जाएंगे।
    • इसके बाद तले हुए चिप्स को टिश्यू पेपर पर निकाल लें ताकि एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाए।
    • आखिर में थोड़ा ठंडा होने के बाद चिप्स को सर्व करें और बचे हुए चिप्स को एयरटाइट जार में स्टोर करके रख लें।

    यह भी पढ़ें- लंच में खाना है कुछ लाइट और हेल्दी, तो इस आसान रेसिपी से बनाएं बाजार जैसी फूली-फूली इडली