Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न काजू, न मावा! इस Diwali मेहमानों का मुंह मीठा कराने के लिए बनाएं यह सस्ती मिठाई, नोट करें रेसिपी

    Updated: Sun, 20 Oct 2024 07:50 PM (IST)

    क्या आप इस दिवाली (Diwali 2024) कुछ नया और स्वादिष्ट बनाना चाहते हैं? अगर हां आज हम आपके लिए एक बेहद खास रेसिपी लेकर आए हैं। खास बात है कि इसे बनाने के लिए न तो आपको काजू-बादाम जैसे महंगे ड्राई-फ्रूट्स की जरूरत है और न ही मावा की। जी हां बड़े आसान तरीके से आप झटपट इस मिठाई (Indian Sweet) को घर पर बना सकते हैं। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    इस दिवाली घर पर बनाएं मूंगफली की बर्फी, इस आसान रेसिपी से करें तैयार (Image Source: AI-generated, Meta)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप भी हर त्योहार पर वही एक-दो मिठाइयां खाकर ऊब चुके हैं, तो आज हम आपके लिए एक खास रेसिपी लेकर आए हैं। इस दिवाली, आप अपने मेहमानों के लिए मूंगफली की बर्फी (Peanut Barfi) बना सकते हैं। सबसे खास बात तो ये है कि इसे बनाने में न ही ज्यादा झंझट लगता है और न ही आपको मार्केट से महंगे ड्राई-फ्रूट्स (Dry Fruits) या मावा खरीदने की जरूरत है। आइए आपको बताते हैं इसे बनाने की सबसे आसान रेसिपी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूंगफली की बर्फी बनाने के लिए सामग्री

    • 2 कप मूंगफली (भूनी हुई)
    • 1 कप गुड़
    • 2-3 टेबलस्पून घी
    • 1/2 कप दूध
    • 1/4 चम्मच इलायची पाउडर
    • कटे हुए बादाम और काजू (सजाने के लिए)

    यह भी पढ़ें- दिवाली पर बनाना चाहते हैं मुलायम और टेस्टी गुलाब जामुन, तो फॉलो करें ये रेसिपी

    मूंगफली की बर्फी बनाने की विधि

    • सबसे पहले भूनी हुई मूंगफली को मिक्सर में पीसकर बारीक पाउडर बना लें। ध्यान रहे कि मूंगफली का पाउडर बहुत बारीक न हो, थोड़ा-सा कणक होना चाहिए।
    • एक नॉन-स्टिक पैन में गुड़ और दूध डालकर मीडियम फ्लेम पर गर्म करें। गुड़ पूरी तरह से पिघल जाने तक लगातार चलाते रहें।
    • फिर जब गुड़ पूरी तरह से पिघल जाए तो इसमें मूंगफली का पाउडर और घी डालकर अच्छी तरह मिला लें।
    • मिश्रण को लगातार चलाते हुए तब तक पकाएं जब तक कि यह गाढ़ा न हो जाए और पैन के किनारे से अलग होने लगे।
    • अब गैस बंद कर दें और मिश्रण में इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें।
    • एक थाली या ट्रे में देसी घी लगाकर चिकना कर लें। अब इस मिश्रण को थाली में फैलाकर चम्मच से चिकना कर दें। ऊपर से कटे हुए बादाम और काजू से सजाएं।
    • अब बर्फी को पूरी तरह से ठंडा होने दें और इसके बाद बर्फी को मनचाहे आकार में काटकर सर्व करें।

    स्पेशल टिप्स

    • आप अपने स्वाद के मुताबिक गुड़ की मात्रा कम या ज्यादा कर सकते हैं।
    • आप मूंगफली के साथ अन्य सूखे मेवे जैसे कि काजू, बादाम, पिस्ता आदि भी मिला सकते हैं।
    • आप अपनी पसंद के अनुसार अन्य स्वाद जैसे कि इलायची, केसर आदि भी डाल सकते हैं।
    • आप बर्फी को अलग-अलग तरीके से सजा सकते हैं, जैसे कि चांदी का वर्क, फूड कलर आदि।

    यह भी पढ़ें- इस दिवाली बेसन या बूंदी से हटकर बनाएं Paan Ke Ladoo, जिस घर जाएंगे मेहमान; करेंगे सिर्फ आपकी तारीफ