Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन देसी भरवां सब्जियों को एक बार जरूर करें ट्राई, स्वाद ऐसा कि उंगलियां भी चाट जाएंगे आप

    Updated: Sat, 24 Aug 2024 08:21 AM (IST)

    त्योहार और खास अवसरों पर विशेष व्यंजन बनाए जाते हैं। इन्हीं में भरवां सब्जियां भी शामिल हैं। इन्हें अलग अलग सब्जियों में मसाले भरकर बनाया जाता है जो खाने के स्वाद को दोगुना बना देते हैं। इन्हें बनाने की सही विधि पता हो तो इन्हें आसानी से बनाया जा सकता है। आइए जाने किन सब्जियों की भरवां सब्जी (Bharwa Sabzi Recipes) बना सकते हैं।

    Hero Image
    घर पर ट्राई करें ये टेस्टी भरवां सब्जियां (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Bharwa Sabzi Recipes: भरवा सब्जियां, भारतीय खानपान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, क्योंकि ये पारंपरिक मसालों और टेस्टी सामग्री से भरी जाती हैं, जो खाने को न केवल स्वादिष्ट बनाती हैं, बल्कि पोषण भी प्रदान करती हैं। ये आमतौर पर घर में विशेष अवसरों या कभी-कभी रोजमर्रा के खाने में भी शामिल की जाती है। इन्हें बनाना भी एक कला है, जिसमें सब्जियों के अनुसार मसाले और अन्य सामग्रियों को भरकर पकाया जाता है,जो खाने का स्वाद दोगुना कर देती है। तो आइए जानते हैं आज ऐसे ही कुछ भरवा सब्जियों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    • भरवां बैंगन-  छोटे बैंगन को लहसुन, मिर्ची, आमचूर जैसे अनेक मसालों के पेस्ट से भरकर भूनने और पकाने से यह बेहद स्वादिष्ट बनती है। मसाले में तले हुए बैंगन की लाजवाब खुशबू और स्वाद लगभग सभी को अपनी तरफ आकर्षित करती है।
    • भरवां आलू- छोटे छोटे आलुओं को मसालों लहसुन, हरी मिर्च और धनिया से बने पेस्ट से भरकर पकाना, इसे एक कुरकुरी और स्वादिष्ट डिश बनाता है। इसे दाल-चावल या रोटी के साथ सर्व किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: रोज वही रोटी-पराठा खाकर आप भी हो गए हैं बोर, तो इस आसान रेसिपी से डिनर में बनाएं Masala Missi Roti

    • भरवां शिमला मिर्च- इसे बनाने के लिए शिमला मिर्च को पनीर, सूखे मेवे, और मसालों से भरकर तेल में कुरकुरा पकाया जाता है। इसका स्वाद और सुगंध इसे एक खास डिश बनाता है।
    • भरवां लौकी- लौकी को मसाले, नारियल, और हरी मिर्च से भरकर पकाना, इसे एक पौष्टिक और स्वादिष्ट व्यंजन बनाता है। यह विशेष रूप से हल्का और स्वादिष्ट होता है।
    • भरवां टिंडे- मसाले और हरी चटनी से भरे हुए टिंडे को पकाना, इसे एक खास भारतीय डिश बनाता है। इससे टिंडों का स्वाद दोगुना हो जाता है।
    • भरवां भिंडी- भिंडी को मसाले, नारियल, और अन्य सामग्री से भरकर तला जाता है, जिससे यह एक स्वादिष्ट और कुरकुरी डिश बनती है।
    • भरवां कद्दू- कद्दू को मसाले और सूखे मेवों से भरकर पकाने से यह एक अनोखा स्वाद और समृद्ध बनावट प्राप्त करता है। इसे विशेष अवसरों पर परोसा जाता है।
    • भरवां परवल- परवल को कुछ खड़े मसाले और हरी चटनी से भरकर पकाने से इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है। लोग इसे विशेष अवसरों पर बनाते हैं।

    यह भी पढ़ें: रोज एक-सी सब्जी खाकर किसका नहीं ऊब जाता मन? इस बार डिनर के लिए बनाएं कच्चे केले के स्वादिष्ट कोफ्ते

    comedy show banner
    comedy show banner