Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर बार पकौड़े ही क्यों, इस बार बारिश की रिमझिम फुहारों में उठाएं 'दाल-चावल के खट्टे वड़ों' का मजा

    Updated: Thu, 27 Jun 2024 01:55 PM (IST)

    बारिश के मौसम में शाम की चाय के साथ जब तक कुछ तला-भुना स्नैक्स न हो कहां ही मजा आता है और इस लिस्ट में पकौड़े टॉप पर हैं। आलू प्याज दाल पालक जैसी कई च ...और पढ़ें

    Hero Image
    इवनिंग स्नैक्स में बनाएं दाल-चावल के खट्टे वड़े (Pic credit- freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बारिश के मौसम में पेट कितना भी भरा हो, शाम की चाय के साथ पकौड़ों के लिए जगह बन ही जाती है, लेकिन मानसून सीजन एक-दो महीने तो रहता ही है, ऐसे में रोजाना पकौड़े खाना कहां ही पॉसिबल है। वैसे और भी कई ऑप्शन हैं, जिन्हें आप शाम की चाय के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। एक ऐसी ही टेस्टी रेसिपी है दाल-चावल के खट्टे वड़े। थोड़ा वक्त तो लगता है इसे बनाने में, लेकिन यकीन मानिए इस रेसिपी को खाकर हर किसी को मजा आ जाएगा। जान लें इसे बनाने का तरीका। वैसे इस रेसिपी को आप ट्रैवलिंग के दौरान भी कैरी कर सकते हैं क्योंकि ये जल्दी खराब नहीं होती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दाल-चावल के खट्टे वड़े की रेसिपी

    सामग्री- 1 कप चावल, 1/2 कप उड़द दाल, 1/2 कप चना दाल, 1/2 कप दही, आवश्यकतानुसार पानी, कटी हरी धनिया, 1/2 टीस्पून हल्दी पाउडर, स्वादानुसार नमक, 1/4 टीस्पून हींग, 1/2 टीस्पून जीरा,  2 से 3 टीस्पून सफेद तिल, 1/2 चम्मच अदर और हरी मिर्च का पेस्ट 

    वड़े बनाने की विधि

    • कड़ाही या पैन को अच्छी तरह से गर्म होने दें।
    • इसमें चावल और दोनों दालों को डालकर धीमी आंच पर कम से कम 4 से 5 मिनट तक भून लें।
    • गैस बंद कर इसे ठंडा होने दें। 
    • अब इसे मिक्सी में डालकर पीस लें। इसे किसी बाउल में निकाल लें। 
    • दाल- चावल के इस पाउडर में दही डालें और आवश्यकतानुसार थोड़ा सा पानी डालते हुए आटे की तरह गूंथ लें।
    • इसे ढक्कर कम से कम 6 से 7 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
    • उसके बाद इसमें कटी हरी धनिया, हल्दी पाउडर डालें।

    ये भी पढ़ेंः- कच्चे चावल और आलू से 10 मिनट में बनने वाले टेस्टी पकौड़े, जो शाम की चाय का मजा कर देंगे दोगुना

    • इसके साथ ही इसमें नमक, हींग, जीरा, सफेद तिल मिलाएं। 
    • अदरक और हरी मिर्च को पीसकर उसका भी पेस्ट बनाकर इसमें डाल दें।
    • सारी चीजों को चम्मच या हाथ की मदद से मिला लें।
    • कड़ाही में तेल गर्म होने के लिए रख दें।
    • मिक्सचर में थोड़ा सा बेकिंग पाउडर मिलाएं।
    • अब एक सूती कपड़े को भीगा लें।
    • दाल- चावल के इस मिश्रण से छोड़े आकार के वड़े बनाकर इस सूती कपड़े पर रखते जाएं।
    • गर्म तेल में इन्हें दोनों ओर से सुनहरा होने तक तल लें।

    ये भी पढ़ेंः- लाइट और हेल्दी Evening Snacks का ढूंढ़ रहे हैं ऑप्शन, तो 'स्टीम्ड पालक नगेट्स' है इसके लिए बेस्ट