Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब आलू गोभी छोड़िए और बना डालिए पोहे के पकोड़े, हर कोई कहेगा हमें भी बता दो रेसिपी

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 04:46 PM (IST)

    शाम के नाश्ते में चाय के साथ पकौड़े बेहद लाजवाब लगते हैं। लेकिन अगर आप आलू या गोभी के पकौड़े नहीं खाना चाहते हैं, तो आप पोहे के भी पकौड़े बना सकते हैं। पोहे के पकौड़े काफी टेस्टी और क्रिस्पी होते हैं, जिन्हें मानसून में खाने में और भी ज्यादा मजा आता है। आइए जानें पोहे के टेस्टी पकौड़े बनाने की रेसिपी। 

    Hero Image

    पोहे से ऐसे बनाएं टेस्टी और कुरकुरे पकौड़े (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आलू-गोभी के पकोड़ों से अलग हटकर कुछ नया और स्वादिष्ट बनाने का मन हो, तो पोहे के पकोड़े एक बेहतरीन ऑप्शन हैं। यह डिश न केवल आसान है, बल्कि इसे बनाने में बहुत कम समय लगता है और स्वाद इतना लाजवाब होता है कि हर कोई आपसे इसकी रेसिपी पूछेगा! चाय के साथ या फिर बारिश के दिनों में यह क्रिस्पी पकोड़े मजा दोगुना कर देते हैं। आइए जानते हैं इसकी आसान और टेस्टी रेसिपी।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    सामग्री: (Ingredients for Poha Pakora)  

    • 1 कप पोहा 
    • 1/2 कप बेसन 
    • 1 छोटी कटोरी दही  
    • 1 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)  
    • 1 छोटा चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट  
    • 1/2 छोटा चम्मच जीरा  
    • 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर  
    • 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर  
    • 1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला  
    • 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर  
    • स्वादानुसार नमक  
    • तलने के लिए तेल  
    • हरा धनिया (गार्निशिंग के लिए)  

    विधि: (Step-by-Step Recipe)  

    • सबसे पहले पोहे को पानी से धोकर 5-7 मिनट के लिए भिगो दें।  
    • जब पोहा नरम हो जाए, तो उसे हाथ से निचोड़कर एक्स्ट्रा पानी निकाल दें।  
    • अब एक बड़े बाउल में नरम पोहा, बेसन, दही, हरी मिर्च, अदरक-लहसुन पेस्ट, जीरा, हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर, गरम मसाला और नमक डालें।  
    • सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाएं। अगर पेस्ट ज्यादा गाढ़ा लगे, तो थोड़ा पानी मिला सकते हैं।  
    • अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें और गर्म तेल में हाथ से या चम्मच की मदद से छोटे-छोटे पकोड़े डालें।  
    • मध्यम आंच पर पकोड़ों को सुनहरा और क्रिस्पी होने तक तलें।  
    • तैयार पकोड़ों को किचन टिश्यू पर निकालें, ताकि एक्स्ट्रा तेल सोख लिया जाए।  
    • गर्मागर्म पोहे के पकोड़े हरी चटनी या टोमैटो केचअप के साथ परोसें।  
    • ऊपर से हरा धनिया बुरककर गार्निश करें।  

     

    टिप्स: (Tips for Perfect Poha Pakora)  

    • अगर पकोड़े जल्दी टूट रहे हैं, तो बेसन की मात्रा थोड़ी बढ़ा दें।  
    • मसालों को अपने स्वादानुसार एडजस्ट कर सकते हैं।  
    • पोहे को ज्यादा देर तक न भिगोएं, नहीं तो पकोड़े कुरकुरे नहीं बनेंगे।