Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कड़वे स्वाद के कारण करेला खाने में मुंह बनाते हैं बच्चे? एक बार जरूर ट्राई करें ये रेस‍िपी

    सेहतमंद रहने के लिए करेला चिप्स एक स्वादिष्ट और आसान विकल्प है। इसे बनाने के लिए करेले को पतला काटकर नमक लगाकर कड़वाहट निकालना होता है। इसके बाद कुछ मसालों को म‍िलाकर करेला च‍िप्‍स बनाना होता है। ये दाल चावल के साथ परोसने के लिए परफेक्‍ट है। इसे बच्‍चे भी बड़े चाव के साथ खाते हैं।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Sat, 28 Jun 2025 05:21 PM (IST)
    Hero Image
    ये है करेला च‍िप्‍स की आसान रेस‍िपी। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दि‍ल्‍ली। सेहतमंद रहने के ल‍िए हेल्‍दी डाइट लेना जरूरी होता है। इसके ल‍िए हमें हरी सब्‍ज‍ियों और मौसमी फलों को डाइट में शाम‍िल करने की सलाह दी जाती है। वैसे तो हरी सब्‍ज‍ियां सेहत के ल‍िए बेहद फायदेमंद मानी जाती हैं, लेक‍िन ज्‍यादातर लोग इन्‍हें खाने में मुंह बनाते हैं। खासकर बच्‍चों को। करेले की बात करें तो ये हर क‍िसी काे पसंद नहीं आता है। दरअसल, इसका स्‍वाद कड़वा होता है, इस कारण हर कोई इसे नहीं खा पाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन क्या हो अगर करेला से एक ऐसी रेसिपी बनाई जाए जो न सिर्फ स्‍वाद‍िष्‍ट हो, बल्कि कुरकुरी भी हो? जी हां, करेला चिप्स एक ऐसा हेल्दी और स्वादिष्ट ऑप्शन है, जिसको आप एक स्नैक्स की तरह भी खा सकते हैं। इसे बनाने में आपकाे ज्‍यादा मेहनत भी नहीं लगेगी। इसकी खास बात तो ये है इसमें ज्‍यादा तेल भी नहीं सोखता है। ऐसे में आप इसे एक बार तो ट्राई कर ही सकते हैं।

    यकीन मानिए आप सभी को इसका स्वाद जरूर पसंद आएगा। आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। हम आपको करेला च‍िप्‍स की आसान रेसि‍पी बताने जा रहे हैं। इसे खाकर आपको वाकई मजा आएगा। आइए इसकी रेस‍िपी के बारे में जानते हैं वि‍स्‍तार से -

    करेला चिप्स बनाने के ल‍िए जरूरी सामग्री

    • करेला 4 मध्यम आकार के
    • बेसन तीन बड़े चम्मच
    • चावल का आटा दो बड़े चम्मच क्रिस्पनेस के लिए
    • हल्दी आधी छोटी चम्मच
    • लाल मिर्च पाउडर एक छोटा चम्मच
    • अमचूर पाउडर आधा छोटा चम्मच
    • नमक स्वादानुसार
    • तेल तलने के लिए

    यह भी पढ़ें: घर पर फटाफट बनाएं ड्राई फ्रूट्स लड्डू, नोट कर लें आसान रेसि‍पी; स्वाद के साथ मिलेगी बेहतर सेहत

    करेला च‍िप्‍स बनाने की विधि

    • सबसे पहले करेले काे धोकर पतले-पतले गोल आकार में काट लें।
    • ध्‍यान रहे क‍ि काटते समय बीजों को न‍िकाल लें।
    • अब कटे हुए करेले में थोड़ा सा नमक लगाकर 15 से 20 मिनट के ल‍िए रख दें। इसके बाद हाथ से दबाकर इसका पानी निकाल दें।
    • इससे करेले की कड़वाहट न‍िकल जाएगी।
    • अब एक कटोरे में करेले में बेसन, चावल का आटा, हल्दी, लाल मिर्च, अमचूर और थोड़ा सा नमक म‍िलाएं।
    • अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए मसालाें को अच्छे से कोट करें।
    • ध्‍यान रहे क‍ि पानी ज्‍यादा न हो।
    • अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें।
    • इसके बाद मीडियम आंच पर करेला स्लाइस को क्रिस्पी होने तक तल लें।
    • एक बार में ज्‍यादा चिप्स न डालें, वरना क्रिस्पी नहीं बनेंगे।
    • आपका करेला च‍िप्‍स बनकर तैयार हो गया है।
    • आप इसे दाल चावल के साथ परोस सकती हैं।

    यह भी पढ़ें: घर पर ऐसे बनाएं होटल स्‍टाइल Paneer Pasanda, स्‍वाद ऐसा क‍ि पड़ोसी भी रेसि‍पी पूछने को हो जाएंगे मजबूर