Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालीकट की देन है स्वादिष्ट हलवा, यहां चखने को मिलते हैं इसके 50 से ज्यादा स्वाद

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 07:44 PM (IST)

    मोहम्मद रफी की आवाज में ‘बड़ी दूर से आए हैं प्यार का तोहफा लाए हैं’ 1973 की फिल्म ‘समझौता’ का प्रसिद्ध गीत है। इसी तर्ज पर मलयालियों ने जो तोहफा दुनिया के कई हिस्सों में पहुंचाया है उसे ‘हलवा’ कहा जाता है। केरल का कालीकट जिसे साहित्य का शहर कहा जाता है अपनी खास मिठाई हलवा के लिए भी मशहूर है।

    Hero Image
    कालीकट हलवा की मिठास से भरा केरल का साहित्य का शहर (Picture Credit- Freepik)

    डॉ. एम.सी. वशिष्ठ, नई दिल्ली। अगर केरल ‘ईश्वर का अपना देश’ है, तो कालीकट अथवा कोझिकोड ‘साहित्य का शहर’। यूनेस्को की इस आधिकारिक मुहर के साथ ही यह एक खास प्रकार की किस्म-किस्म की मिठाइयों का शहर भी है। यह है ‘हलवा’, मध्य-पूर्व एशिया से भारत आई इस मिठाई के यहां 50 से अधिक प्रकार मिलते हैं- काला हलवा से लेकर नारियल हलवा तक। कालीकट में एक प्रसिद्ध सड़क एसएम स्ट्रीट भी है, जिसे ‘हलवा बाजार’ कहा जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हलवा कालीकट का एक विश्वप्रसिद्ध सांस्कृतिक प्रतीक है। यहां यह सिर्फ एक मिठाई नहीं, सामाजिक ताने-बाने का अभिन्न हिस्सा है और त्योहारों, समारोहों व परिवारिक मिलनों में अक्सर परोसा जाता है। यहां हर खाने में, नाश्ते से लेकर रात तक, हलव अवश्य परोसा जाता है। मलयाली दुनिया भर में, खासकर पूर्वी एशिया, यूरोप, अमेरिका और पश्चिम एशिया में फैले हुए हैं। परदेस में बसे मलयाली अपने साथ भारतीय मसाले ही नहीं, कालीकट का परंपरागत मीठा हलवा भी ले जाते हैं।

    केरल के सभी प्रमुख व्यंजनों की तरह, कालीकट का सफेद हलवा भी नारियल के तेल में पकता है। यह हलवे को स्वास्थ्यवर्धक बनाता है और इसकी विशिष्ट सुगंध को निखारता है। इसे बनाने में लगभग दो घंटे लगते हैं। इसकी शेल्फ लाइफ कमाल की है। यहां का लाल हलवा अरबी नहीं, अपितु मूल मलाबर व्यंजन है। प्राकृतिक फलों से बना हलवा 30-45 दिनों की अवधि तक बढ़िया रहता है, जबकि बिना प्राकृतिक फलों के हलवे की अवधि 60 दिनों की होती है।

    यह भी पढ़ें- मानसून में जल्दी खराब न होने वाली मिठाई है घेवर, मैदा के अलावा आटे से भी बना सकते हैं इसे

    मजे से भरी मिठाई गली

    कालीकट की व्यस्त मट्टई थेरुवु (मिठाई गली), जिसे एसएम स्ट्रीट भी कहा जाता है, की दुकानों में रंगीन हलवे के टुकड़ों का ढेर लगा रहता है। इस हलवा बाजार में इनकी कीमतें सामान्यतः 180 रुपये से 450 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच होती हैं, जो विभिन्न स्वादों को पूरा करती हैं। अगर कभी भी कालीकट जाइए, तो इस मिठाई गली का अवश्य आनंद लीजिए और इस क्लासिक मिठाई की समृद्ध परंपरा और स्वाद का अनुभव कीजिए!

    किस्म-किस्म के स्वाद

    कालीकट में बनने-बिकने वाले कुछ लोकप्रिय हलवे हैं: कालीकट काला हलवा, लाल हलवा, हरा हलवा, सफेद हलवा, नारियल हलवा, अनार हलवा, केला हलवा, काला मसाला हलवा, खजूर का हलवा, थाई मिर्ची हलवा, येल्लू हलवा (तिल, घी, सूखे मेवे का हलवा), केसरी बादाम हलवा, पिस्ता हलवा।

    मध्य-पूर्व से आई मिठास

    ‘हलवा’ शब्द अरबी शब्द ‘हल्व’ से उपजा है, जिसका अर्थ है ‘मिठाई’। यह शानदार मिठाई अरब व्यापारियों की जड़ें चिन्हित करती है, जो नौवीं शताब्दी में केरल के पश्चिमी तट पर मसालों के व्यापार के लिए आए थे। प्रचलित मान्यता के अनुसार, हलवा अरब व्यापारियों द्वारा कालीकट के शासक जमोरिन को भेंटस्वरूप दिया गया था। इस मिठाई की प्रसिद्धि धीरे-धीरे पुर्तगालियों और ब्रिटिशों के दिलों में भी घर कर गई।

    यह भी पढ़ें- सूजी या गाजर नहीं! इस बार ट्राई करें कद्दू का हलवा, जुबां पर रह जाएगा स्वाद; जानें आसान रेसिपी

    comedy show banner
    comedy show banner