Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moringa Leaves Soup: गुणों का खजाना है सहजन की पत्तियां, इसका सूप ब्लड प्रेशर से लेकर शुगर तक करता है कंट्रोल

    Updated: Fri, 29 Mar 2024 06:56 PM (IST)

    सहजन की फली कई पोषक तत्वों से भरपूर होती है। स्वादिष्ट होने के साथ ही यह सेहत के लिए भी काफी गुणकारी होता है। सिर्फ इसकी फलियां ही नहीं बल्कि पत्तियां भी कई बीमारियों का रामबाण इलाज होती हैं। इसके सूप (Moringa Leaves Soup) को नियमित पीने से कई ब्लड प्रेशर वेट लॉस आंखों के रोग गठिया में लाभ मिलता है। आइए जानते हैं इसके फायदे।

    Hero Image
    कई बीमारियों का रामबाण इलाज है मोरिंगा की पत्तियां

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मोरिंगा ऑलीफेरा जिसे सहजन, सेंजन, मुनगा और सुजना आदि नामों से भी जाना जाता है। ये एक बहुत ही गुणकारी पेड़ है, जिसकी पत्तियों को उबालकर इसका सूप (Moringa Leaves Soup) बनाकर पीने से कई सारे स्वस्थ्य लाभ मिलते हैं। इसे एक सुपर फूड के रूप में जाना जाता है। इतना ही नहीं इसकी पत्तियों से अनेकों चमत्कारी लाभ मिलते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैल्शियम, आयरन, पोटेशियम, फाइबर और बहुत सारे विटामिन्स से भरपूर सहजन की पत्तियां इम्युनिटी बढ़ाने में सहायक होती हैं। इतना ही नहीं इसके नियमित इस्तेमाल से ब्लड प्रेशर, वेट लॉस, आंखों के रोग, गठिया और पेट रोग में भी फायदा मिलता है। हर बीमारी का रामबाण इलाज सहजन की पत्तियों में प्रोटीन के साथ-साथ भारी मात्रा में खनिज पदार्थ भी पाया जाता है। आइए जानते हैं सहजन के सूप से होने वाले फायदे हैं-

    यह भी पढ़ें- बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम से पाना चाहते हैं राहत, तो इन सूप से बनाएं अपनी इम्युनिटी को स्ट्रॉन्ग

    सहजन की पत्तियों के सूप के फायदे-

    • सहजन की पत्तियों से हमारा ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में मदद मिलती है।
    • थायराइड फंक्शन में सुधार कर सहजन की पत्तियां थायराइड को कंट्रोल में रखती हैं।
    • यह नई नवेली मांओं में दूध के उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद करती हैं।
    • सहजन की पत्तियां का सूप तनाव, एंग्जायटी और मानसिक स्वास्थ्य को ठीक करने में मदद करता है।
    • इससे हमारे शरीर में मेटाबोलिज्म को बूस्ट करने में मदद मिलती है।
    • सहजन की पत्तियों के सूप से शरीर में शुगर लेवल को मेंटेन रखने में मदद मिलती है।
    • सहजन से हमारे शरीर का खून साफ करने में मदद करता है।
    • ये चर्म रोग में भी काफी लाभदायक है।
    • इसके सूप के नियमित सेवन से हमारे लिवर और किडनी को डिटॉक्स करने में भी मदद मिलती है।
    • सहजन की पत्तियां शरीर में हिमोग्लोबिन को बेहतर बनाने में मदद करता है।
    • टायफॉइड बुखार या मलेरिया में भी सहजन की पत्तियों का सूप फायदा पहुंचाता है।

    सहजन के इस्तेमाल का सही तरीका

    • सहजन की पत्तियां बहुत ही गुणकारी होती हैं। इन्हें सूखाकर पीसकर चूर्ण बनाकर एक डिब्बे में रखें और फिर डेली पानी में उबालकर पिएं।
    • इसके पाउडर को रोटी, स्मूदी,चीला, दाल या किसी भी एनर्जी ड्रिंक में मिलाकर पीने से बहुत सारे फायदे होते हैं।
    • इसकी तासीर गर्म होती है, इसलिए इसे एसीडिटी, ब्लीडिंग, पाईल्स, मुंहासे वाले लोगों को गर्मियों में सेवन करने से बचना चाहिए।
    • सहजन की ताजी पत्तियों को उबालकर पीना सबसे अच्छा और सबसे अधिक प्रभावशाली होता है।
    • Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    यह भी पढ़ें- वेट लॉस के साथ ही ओवरइटिंग से बचाती है सूजी, इन तरीकों से करें डाइट में शामिल

    Picture Courtesy: Freepik