Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Thrift Day 2023: जानें क्या है वर्ल्ड थ्रिफ्ट डे का इतिहास, महत्व और इस साल की थीम

    By Swati SharmaEdited By: Swati Sharma
    Updated: Sun, 29 Oct 2023 05:08 PM (IST)

    हर साल भारत में 30 अक्टूबर को वर्ल्ड थ्रिफ्ट डे मनाया जाता है। इस दिन पैसों की बचत के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाई जाती है। कठिन समय में बचाए हुए पैसे ही काम आते हैं इस बात को ध्यान में रखते हुए इस दिन को मनाने की शुरूआत की गई थी। जानें क्या है वर्ल्ड थ्रिफ्ट डे का इतिहास इस साल की थीम और महत्व।

    Hero Image
    क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड थ्रिफ्ट डे और क्या है इस साल की थीम

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। World Thrift Day 2023:  पैसे बचाना कितना जरूरी है, इसका महत्व हमें कोविड के दौरान देखने को मिल चुका है। किसी भी मुश्किल समय में बचत किए हुए पैसे ही काम आते हैं। कोई मेडिकल इमर्जेंसी हो या कॉलेज की फीस भरनी हो, बचाए हुए पैसे ही मुसीबत के समय काम आते हैं। पैसों की बचत का महत्व सिखाने के लिए भारत में हर साल 30 अक्टूबर को वर्ल्ड थ्रिफ्ट डे मनाया जाता है। इस दिन पैसों की बचत करना जरूरी है, यह बताने की कोशिश की जाती है। जानें कैसे क्या है वर्ल्ड थ्रिफ्ट डे का इतिहास और महत्व।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है वर्ल्ड थ्रिफ्ट डे का इतिहास?

    1924 में इटली के एक प्रोफेसर फिलिपो राविजा ने इंटरनेशनल थ्रिफ्ट कांग्रेस के उद्घाटन में थ्रिफ्ट डे का प्रस्ताव दिया था। इसके बाद 1925 से हर साल 31 अक्टूबर को वर्ल्ड थ्रिफ्ट डे मनाया जाने लगा। 31 अक्टूबर का दिन इंटरनेशनल थ्रिफ्ट कांग्रेस के स्थापना दिवस को ध्यान में रखते हुए चुना गया था। भारत में भी पहले 31 अक्टूबर को ही वर्ल्ड थ्रिफ्ट डे मनाया जाता था, लेकिन 1984 में पू्र्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की हत्या 31 अक्टूबर को हुई थी। तब से यह दिन 30 अक्टूबर को मनाया जाने लगा। इस दिन को इंटरनेशनल सेविंग डे के नाम से भी जाना जाता है।

    यह भी पढ़ें: व्रत के दौरान रखें इन बातों का ध्यान, पूरे दिन नहीं होगी कमजोरी का एहसास

    क्या है इस साल की थीम?

    इस साल वर्ल्ड थ्रिफ्ट डे की थीम “कॉन्कर योर टुमारो” है। इस थीम के जरिए अपने बेहतर भविष्य के लिए पैसों की सेविंग के बारे में जागरूकता फैलाने की कोशिश की जाएगी।

    क्या है इसका महत्व?

    वर्ल्ड थ्रिफ्ट डे का महत्व लोगों को द्वितीय विश्व युद्ध के बाद समझ आया। कठिन समय के लिए पैसों की बचत करना कितना जरूरी है, इस बारे में लोग जागरूक होने लगे। अपने बच्चों और अपने पूरे परिवार के बेहतर भविष्य के लिए सेविंग करना जरूरी है। कोविड महामारी के समय भी पैसों की बचत करना कितना जरूरी है, इसका महत्व समझ में आया है। इसके अलावा पैसों की बचत करने से मुश्किल समय के दौरान होने वाली एंग्जायटी और तनाव से भी बचा जा सकता है। इसलिए जरूरी है कि सभी को सेविंग के महत्व के बारे में सभी को पता हो और हर महीने अपनी कमाई में से कुछ पैसों को सेव किया जाए।

    यह भी पढ़ें: वायु प्रदूषण बन सकता है फेफड़ों के कैंसर का कारण, इन तरीकों से करें बचाव

    Picture Courtesy: Freepik