Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Boss Day 2024: बॉस के साथ नहीं बैठ पाता तालमेल, तो इस खास दिन पर ये मैसेज भेज जीतें उनका दिल

    Updated: Wed, 16 Oct 2024 08:50 AM (IST)

    लगभग सभी की लाइफ में कोई न कोई Boss जरूर होता है। यह एक ऐसा शब्द है जिसे सुनकर ज्यादातर लोग नाक-मुंह सिकुड़ने लगते हैं। हालांकि लोग खुश ही होते हैं। बॉस की जीवन में इसी अहमियत को बताते हुए हर साल 16 अक्टूबर को World Boss Day 2024 मनाया जाता है। इस मौके पर आप अपने बॉस के ये संदेश भेज सकते हैं।

    Hero Image
    World Boss Day 2024: इन संदेशों से दें अपने बॉस को शुभकामनाएं

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Boss का नाम सुनते ही लोगों के मन में अलग-अलग ख्याल आने लगते हैं। कोई अपने बॉस को याद कर दुखी हो उठता है, तो कोई खुश नजर आता है। बॉस चाहे जैसे भी हो हमारी लाइफ का एक अहम हिस्सा होते हैं। बात सिर्फ इतनी सी है कि अगर आपका बॉस अच्छा है, तो बस बल्ले ही बल्ले, वरना तो भगवान ही आपका सहारा है। हम सभी के जीवन में कोई न कोई बॉस जरूर होता है और उसी बॉस के लिए हर साल 16 अक्टूबर को World Boss Day 2024 मनाया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस खास मौके का फायदा आप कई तरीके से अपना सकते हैं। अगर आप उनके खास हैं, तो उनके लिए कोई सरप्राइज प्लान कर सकते हैं और अगर आपकी उनसे नहीं बनती है, तो यह दिन आपको एक मौका देता है, उनके साथ सभी गिले-शिकवे भुलाने का। अगर आप भी अपने बॉस को इस खास दिन की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो ये मैसेसेज आपके काम आ सकते हैं।

    1. आप आशावाद और कड़ी मेहनत के प्रतीक हैं.

    काम पर हर दिन हमें प्रेरणा देने के लिए धन्यवाद।

    यहां यह कामना है कि आपको एक खुशहाल और

    पूरा करियर मिले और जीवन में सबसे अच्छी चीजें मिलें।

    Happy Boss Day

    2. एक महान Boss मिल पाना असामान्य है!

    मैंने कभी सोचा नहीं कि यह मेरे साथ होगा।

    लेकिन आप हमारे साथ है।

    हैप्पी बॉस डे

    3. एक अच्छा बॉस वह होता है जो आपको गलतियां करने से रोकता है...

    लेकिन जब हम ऐसा करते हैं,

    तो आप हमारी मदद करने के लिए सबसे पहले आते हैं,

    जिसके लिए हम आपके आभारी हैं।

    Happy Boss Day

    4. आज के समय में पूरी दुनिया तेजी से भाग रही है।

    लेकिन आप जैसे कुछ ऐसे लोग भी हैं जो सलाह देने

    प्रोत्साहित करने और प्रेरित करने के लिए अपना कीमती समय निकालते हैं।

    हम बेहद भाग्यशाली हैं जो आपके साथ काम करने का मौका मिला।

    हैप्पी बॉस डे!

    5. लोगों को साथ लेकर चलना एक कला है

    जो आप जैसे बॉस में ही हो सकती है

    आप अपने हर काम से हमें प्रेरित करें

    आप हम सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं।

    Happy Boss Day

    हर मुश्किल में भी आपके मुस्कुराने के जज्बे ने

    बुरी घड़ियों में भी आगे बढ़ने का होंसला दिया है।

    हैप्पी बॉस डे!

    आपकी सराहना के लिए,

    साल का एक दिन पर्याप्त नहीं है,

    आप जो महान कार्य करते हैं,

    उसके लिए धन्यवाद।

    Happy Boss Day

    कमियां तो सबमें होती है दोस्तों,

    शुक्रिया कम्पनी के उन बॉस को

    जो अपना समय देकर तुम्हें तराशते है,

    मैंने ऐसे बॉस को भी देखा

    जो छोटी-सी गलती पर

    सीधे कम्पनी से बाहर निकालते हैं।

    हैप्पी बॉस डे!

    उम्र की राह में जज्बात बदल जाते हैं,

    वक्त की आंधी में हालात बदल जाते हैं,

    सोचता हूं काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूं,

    लेकिन कमबख्त सैलरी देखते ही ख्याल बदल जाते हैं।

    Happy Boss Day

    Boss ये मत समझो,

    इस ऑफिस के काबिल नहीं हम,

    दस बार काल करती हैं वो कंपनियां

    जहां सिलेक्शन के बाद ज्वाइन नहीं करते हम।

    हैप्पी बॉस डे!