Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Valentine Day 2024: 'वैलेंटाइन डे' पर पार्टनर को भेजें ये खास विशेज, दिल की पटरी पर चल पड़ेगी प्यार की गाड़ी

    Updated: Wed, 14 Feb 2024 07:07 AM (IST)

    वह दिन आ गया है जिसका हर प्यार करने वाले को बेसब्री से इंतजार रहता है। 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन कपल्स के लिए सबसे ज्यादा स्पेशल होता है। यूं कहें कि प्यार का ग्रैंड फिनाले। इस दिन आप भी अपने पार्टनर या क्रश को विश करने के लिए कुछ स्पेशल लाइन्स या शायरी की तलाश में हैं तो यहां नीचे इनका बेस्ट कलेक्शन देख सकते हैं।

    Hero Image
    'वैलेंटाइन डे' पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक विशेज

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Valentine Day 2024: दुनियाभर में कपल्स काफी उत्साह से 'वैलेंटाइन डे' मनाते हैं। 7 फरवरी को 'रोज डे' से शुरू हुआ ये प्यार भरा वीक 14 फरवरी को 'वैलेंटाइन डे' के साथ खत्म होता है। ये दिन अब आ चुका है। ऐसे में आप भी इस दिन अपने पार्टनर या क्रश को कुछ स्पेशल तरीके से विश करने का सोच रहे हैं, तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां दिए गए कुछ खास मैसेज, कोट्स और शायरी से आप अपने वैलेंटाइन को विश कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1) तेरी पहली मुलाकात जिंदगी में एक बहार लाई थी,

    हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,

    लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,

    हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी।

    Happy Valentine's Day...

    2) कभी ये प्यार हंसाता है, कभी बहुत रुलाता है,

    हर पल आपका एहसास दिलाता है ये प्यार,

    तुम ही तो हो मेरे लिए सबसे बढ़कर यार।

    Happy Valentine's Day...

    यह भी पढ़ें- इन यूजफुल गिफ्ट्स के साथ बना दें अपने स्पेशल वन के दिन को और भी खास

    3) अरमान कितने भी हों, आरजू तुम ही हो,

    गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,

    ख्वाब कोई भी हो, उसमें तुम ही हो!

    Happy Valentine's Day...

    4) कुछ सोचूं तो तेरा ही ख्याल आता है,

    कुछ बोलू तो तेरा नाम आता है,

    कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,

    तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है।

    Happy Valentine's Day...

    5) गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,

    जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,

    यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,

    तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं।

    Happy Valentine's Day...

    6) लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं वो एक चांद का टुकड़ा है,

    पर मैं कहता हूं कि मैं जिसे प्यार करता हूं चांद उसका एक टुकड़ा है।

    Happy Valentine's Day...

    7) हर पल नजरें उनको देखना चाहे तो आंखों का क्या कसूर,

    हर पल खुशबू उनकी आए तो सांसो का क्या कसूर,

    वैसे तो सपने पूछकर नहीं आते,

    पर सपने ही उनके आएं तो रातों का क्या कसूर।

    Happy Valentine's Day...

    8) तुम्हारे आने से मेरी जिंदगी हो गई कितनी खूबसूरत,

    दिल में बसाई है मैंने बस तुम्हारी ही सूरत,

    कभी भी नहीं जाना दूर मुझसे भूलकर भी,

    क्योंकि मुझे हर कदम पर है तेरी काफी जरूरत।

    Happy Valentine's Day...

    यह भी पढ़ें- वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन के लिए बाहर क्यों जाना, घर पर भी कर सकते हैं परफेक्ट डेट प्लान

    Picture Courtesy: Freepik