Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Friendship Day Gift Ideas: इन शानदार गिफ्ट्स के साथ बना दें अपने दोस्त के दिन को यादगार

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Sun, 06 Aug 2023 07:32 AM (IST)

    Friendship Day Gift Ideas दोस्ती का रिश्ता बहुत ही खास होता है। हर किसी की लाइफ में कोई एक स्पेशल फ्रेंड जरूर होता है तो अगर आपकी लाइफ में भी ऐसा कोई है तो इस फ्रेंडशिप डे उसे स्पेशल फील कराने का मौका मिस न करें। इन शानदार यूनिक और युजफुल गिफ्ट आइटम्स के साथ करें उन्हें फ्रेंडशिप डे विश।

    Hero Image
    Friendship Day Gift Ideas: फ्रेंड्स को दें ये यूनिक और यूजफुल गिफ्ट्स

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Friendship Day Gift Ideas: हर साल अगस्त के पहले रविवार को अंतराष्ट्रीय मित्रता दिवस यानी फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। ये एक दिन दोस्तों को समर्पित होता है। भारत में फ्रेंडशिप डे 6 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा। भारत के अलावा ये दिन बांग्लादेश, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया में भी मनाया जाएगा। यह दिन अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती और उसे यादगार बनाने का दिन होता है। तो अगर अपने खास दोस्‍त को इस दिन स्‍पेशल फील कराना चाहते हैं, तो उन्‍हें एक प्यारा सा गिफ्ट दे सकते हैं। किन तरह के गिफ्ट इस मौके के लिए रहेंगे बेस्ट, यहां जान लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्सनलाइज्ड गिफ्ट

    अगर आपके पास अपने दोस्त के साथ की कोई फोटो है तो आप उसे किसी टीशर्ट, कॉफी मग, पिलो या बेडशीट पर प्रिंट करवाकर गिफ्ट कर सकते हैं। या उनका कोई अच्छा सा स्केच बनवा कर दे सकते हैं। 

    मेमोरी बुक

    आप अपने खास दोस्त को खास फील कराने के लिए थोड़ी मेहनत करें। एक अच्छा सा मेमोरी बुक तैयार करें। उसके बचपन, कॉलेज, ऑफिस की कुछ अच्छी और फनी फोटोज़ इकट्टा करें और उसकी एक बुक तैयार करवाएं। वैसे आप चाहें तो इसका फोटो फ्रेम भी तैयार करवा सकते हैं। साथ में एक अच्छे सा नोट रखना न भूलें।

    हैंड क्राफ्टेड आइटम

    आप अपने दोस्त को खुद से बनाया हुआ कोई गिफ्ट भी दे सकते हैं। कोई वॉल हैंगिंग आइटम या ऑफिस डेस्क पर डेकोरेट करने वाला कोई आइटम। 

    फोटो कैलेंडर बनवाएं

    ये गिफ्ट भी बहुत ही अच्छा है। इसमें आप अपने दोस्तों के साथ अच्छी सी 12 फोटोज़ सेलेक्ट कर उसका कैलेंडर बनवा सकते हैं। वॉल कैलेंडर से लेकर टेबल कैलेंडर तक का ऑप्शन है आपके पास। यकीन मानिए ये गिफ्ट उन्हें बहुत पसंद आएगा।

    गैजेट्स

    फ्रेंडशिप डे पर आप अपने दोस्त को कोई यूजफुल गैजेट्स भी गिफ्ट कर सकते हैं। जैसे- ईयरफोन, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच। ये सारे आइटम्स ऐसे हैं, जिन्हें वो जब भी इस्तेमाल करेंगे आपको याद करेंगे। 

    Pic credit- freepik