Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sister’s Day Wishes: अपनी प्यारी बहना तक पहुंचाना है प्यार का पैगाम, तो इन खास मैसेज से दें सिस्टर्स डे की बधाई

    Updated: Sun, 04 Aug 2024 10:58 AM (IST)

    बहनों के साथ बड़ा खट्टा-मीठा सा रिश्ता होता है। बात-बात पर तकरार और फिर ढेर सारा प्यार। किसी छोटी-सी बात के लिए आप से झगड़ा कर लेंगी लेकिन जब बात आप पर आए तो आपके लिए दुनिया से भी लड़ लेंगी। इसलिए हर साल अगस्त के पहले रविवार को Sister’s Day मनाया जाता है। इस दिन उन्हें भेजें कुछ खास Sister’s Day Wishes।

    Hero Image
    Sister's Day पर अपनी बहन पर इन मैसेजेस से जताएं प्यार (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Sister's Day 2024: बहनों के साथ कितना भी लड़ाई-झगड़ा क्यों न हो जाए, लेकिन सबसे ज्यादा प्यार भी उन्हीं से मिलता है। बहन एक ऐसा रिश्ता है, जो आपकी दोस्त भी है, मुश्किल में आपका सहारा भी है और जरूरत पड़ने पर मां का किरदार भी निभाती है। बहनें प्रेम का सागर होती हैं, जिनमें प्यार की कभी कमी नहीं होती। इसलिए उनके बिना सब सूना लगता है। इस रिश्ते को प्यार और सम्मान देने के लिए हर साल अगस्त के पहले रविवार को Sister’s Day मनाया जाता है। इस मौके पर आप अपनी प्यारी बहना को कुछ खास संदेशों से विश कर सकते हैं। आइए जानें कुछ खास Sister’s Day Wishes।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. प्यार भी करती है,

    मुझे डांटती भी है,

    वो बहन ही है जो,

    मुझे सबसे ज्यादा चाहती भी है।

    बहन दिवस की शुभकामनाएं!

    2. हर जरूरत में बहन तेरा साथ मिला,

    गैर मौजूदगी में भी तेरा एहसास मिला,

    जब-जब भी मैंने खुद को उलझा पाया,

    बहना हर बार तूने ही मुझे सुलझाया।

    3. चांद से प्यारी चांदनी

    चांदनी से भी प्यारी रात

    रात से प्यारी जिंदगी

    और जिंदगी से भी प्यारी मेरी बहना।

    4. फूलों का तारों का सबका कहना है..

    एक हजारों में मेरी बहना है

    हैप्पी सिस्टर डे 2024

    यह भी पढ़ें: इन प्यार भरे मैसेज से करें दोस्तों को फ्रेंडशिप डे विश

    5. मुझे समझती है, मुझे परखती है,

    क्योंकि वह बड़ी है,

    चाहे रहूं गलत या सही,

    हर हालात में बहना मेरे साथ खड़ी है।

    6. जब भी मुझपर कोई मुसीबत आती है

    तब मेरी बहन हमेशा साथ निभाती है।

    बहन दिवस की शुभकामनाएं!

    जिसपे बस खुशियों का पहरा है।

    7. मेरी बहना मेरे पास है,

    आज का दिन बेहद खास है,

    तेरे भाई को ये एहसास है,

    ये रिश्ता कितना पाक है।

    8. भीड़ हो चाहे तन्हाई हो,

    कभी न छोड़े जो साथ,

    बहन तुम वो परछाई हो।

    9.“सुन बहन, आँखों की चमक कभी कम मत होने देना,

    जो होता हो हो जाए, तू हंसती आँखों को मत रोने देना।”

    10. “जिंदगी में बहन के होने का तो यही एहसास है,

    रहे कितनी भी दूर वो लगे ऐसा जैसे आस-पास है।”

    11. कभी लड़ती है, तो कभी झगड़ती है,

    बिना कहे हर बात को मेरी समझती है।

    Happy Sister’s Day 2024

    12. “भोली सी सूरत और प्यारी सी मुस्कान है,

    ये बहन तेरी खुशी के लिए तो

    अपनी जिंदगी भी कुर्बान है।”

    यह भी पढ़ें: गूगल की सर्चिंग पर छाया Friendship Day, इस वजह से हर साल अगस्त में मनाया जाता है यह दिन