Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Secret Santa Gift Ideas: अगर आप भी हैं किसी के सीक्रेट सैंटा, तो चॉकलेट, कॉफी मग से हटके इस बार दें कुछ अलग

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Tue, 19 Dec 2023 12:11 PM (IST)

    Secret Santa Gift Ideas क्रिसमस सेलिब्रेशन गिफ्ट्स के आदान- प्रदान के बगैर अधूरा है और अब तो ज्यादा वक्त भी नहीं बचे हैं इस फेस्टिवल में तो अगर आप इस मौके पर अपने किसी खास को गिफ्ट देने का प्लान बना रहे हैं तो वही चॉकलेट और कॉफी मग के बजाय क्यों न इस बार कुछ हटके गिफ्ट दिया जाए जिसके लिए ये चीज़ें हैं बेस्ट।

    Hero Image
    Secret Santa Gift Ideas: क्रिसमस पर देने के लिए थॉटफुल गिफ्ट्स

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Secret Santa Gift Ideas: सीक्रेट सैंटा ये शब्द तो आपने सुना ही होगा। वर्कप्लेस पर पिछले कुछ सालों से इसका कल्चर कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है। जिसमें आपको ऑफिस के किसी जानकार या अंजान कलीग्स को गिफ्ट देना होता है। गिफ्ट लेना तो एक्साइटिंग होता है, लेकिन किसी दूसरे के लिए गिफ्ट चुनना वाकई एक टास्क होता है खासतौर से तब जब आप सामने वाले को जानते न हों। ऐसे में कुछ यूजफुल देकर आप सीक्रेट सैंटा की जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभा सकते हैं। अगर आप भी हैं किसी के सीक्रेट सैंटा, तो यहां दिए गए गिफ्ट्स पर डालें एक नजर, जो गिफ्ट्स चुनने में कर सकते हैं आपकी मदद।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थॉटफुल गिफ्ट आइडियाज

    वायरलेस ईयरफोन

    ये एक ऐसा ऑप्शन है, जो आप अपने मेल या फीमेल किसी भी कलीग्स को गिफ्ट कर सकते हैं। ये एक बहुत ही यूजफुल गिफ्ट है और हर तरह के बजट में आपको मिल जाएगा, तो बजट को देखते हुए डिसाइड कर लें कि कौन सा देना रहेगा बेस्ट।

    होम डेकोर आइटम्स

    होम डेकोर के आइटम्स भी ऐसे होते हैं, जिसे किसी को भी दिया जा सकता है। कई कलीग्स अपना डेस्क एकदम सजाकर रखते हैं, तो उन्हें आपका ये गिफ्ट काफी पसंद आएगा। इसमें आप स्टेच्यू से लेकर प्लांट्स, वॉल पेटिंग मतलब कुछ भी सजावट की चीज़ें दे सकते हैं।

    फिटनेस गैजेट्स

    आप जिसके सीक्रेट सैंटा हैं, अगर आपको लगता है कि वो फिटनेस फ्रीक है या उसे अपने फिटनेस पर ध्यान देने की जरूरत है, तो आप उसे कोई फिटनेस गैजेस गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें कई सारे ऑप्शन्स अवेलेबल हैं, लेकिन फिटनेस गैजेट्स थोड़े महंगे आते हैं, तो सोच-सझकर डिसाइड करें। 

    एक्सेसरीज

    अगर आप किसी फीमेल कलीग के सीक्रेट सैंटा हैं, तो उनके लिए कोई बढ़िया सी एक्सेसरीज खरीद सकते हैं। लड़कियों के लिए तो इतने सारे और बजट में ऑप्शन्स मौजूद हैं कि आप बिंदास होकर कुछ भी चुन सकते हैं। बैग, परफ्यूम, बेल्ट, परफ्यूम और भी कई सारी चीज़ें। भले ही उनके वॉर्डरोब में इसके कितने कलेक्शन मौजूद हों, लेकिन फिर भी उन्हें कम ही लगते हैं। वहीं मेल कलीग को आप इस मौके पर डिओ, वॉलेट, बेल्ट देने का प्लान कर सकते हैं। 

    फूड आइटम्स

    जी नहीं, चॉकलेट तो बिल्कुल नहीं, ये ऐसा ऑप्शन है जिसे देखकर सबसे पहले यही ख्याल आता है कि देने वाले ने एकबार भी सोचा ही नहीं, तो अगर आप इस कैटेगरी में शामिल नहीं होना चाहते, तो ऐसे में कुछ हेल्दी स्नैक्स देने का प्लान कर सकते हैं। जिसे वजन बढ़ने की टेंशन छोड़कर एन्जॉय किया जा सके।

    ये भी पढ़ेंः- कभी सोचा है पर्व और त्योहारों पर क्यों इतना खुश हो जाता है आपका दिल?

    Pic credit- freepik