Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Year 2024 Wishes: नया सवेरा आया नई किरण के साथ…अपने प्रियजनों को हैप्पी न्यू ईयर कहें इन संदेशों के साथ

    By Swati SharmaEdited By: Swati Sharma
    Updated: Sun, 31 Dec 2023 11:23 AM (IST)

    नया साल अपने साथ नई उम्मीद और ढेर सारी खुशियां लाता है। इसलिए हर साल 31 दिसंबर की रात बीते साल को अलविदा कह हम नए साल में प्रवेश करते हैं। इसलिए इतने खास अवसर पर सिर्फ हैप्पी न्यू ईयर कहना बहुत रूखा-सूखा सा संदेश लगेगा इसलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ खास न्यू ईयर विशेज जिन्हें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर नववर्ष की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

    Hero Image
    इन प्यार भरे संदेशों से अपने दोस्तों और परिवारजनों को दें नववर्ष की बधाई

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। New Year 2024 Wishes: नया शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं। इस साल को अलविदा कह, नई उम्मिदों के साथ नए साल का स्वागत करने के लिए हम सभी बेहद उत्साहित हैं। अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ मिलकर, न्यू ईयर मनाने का मजा ही कुछ और होता है। इस अवसर पर हम एक दूसरे को तोहफे देते हैं और बधाई के संदेश भेजते हैं, लेकिन न्यू ईयर की विशेज किसी खास अंदाज में भेजा जाए, तो पढ़ने वाले को तो मजा आता ही हैं, आपको भी आनंद की अनुभूति होती है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ खास न्यू ईयर के विशेज लाए हैं, जिन्हें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर, नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अच्छे लोगों को हम दिल में रखते हैं

    उनकी खुशियों के लिए दर्द सहते हैं

    कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको

    इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर करते हैं !

    हैप्पी न्यू ईयर!

    नव वर्ष की पावन बेला में है यही शुभ संदेश,

    हर दिन आए आपके जीवन में लेके खुशियां विशेष,

    नववर्ष की शुभकामनाएं!

    दिन को रात से पहले

    चांद को सितारों से पहले

    दिल को धड़कन से पहले

    और आपको सबसे पहले

    हैप्पी न्यू ईयर 2024

    हर साल आता है, हर साल जाता है

    इस नए साल में आपको वो सब मिले

    जो आपका दिल चाहता है ।

    नया साल मुबारक हो!

    कान्हा आपको दें कामयाबी

    राधारानी दें आपको प्यार।

    नव वर्ष यह सब दे आपको

    यही दुआ हैं मेरी आज।

    मुबारक हो आपको नया साल 2024

    हर साल आपके घर खुशियों की हो धमाल

    दौलत की न हो कमी, आप हो जाएं मालामाल

    हंस्ते मुस्कुराते रहे, सबका हो ऐसा परिवार

    तहे दिल से मुबारक हो आपको यह साल

    शब्दों का कंगन, दुआओं का धागा,

    खुशियों का तिलक, सफलता का साया,

    यही हो आपके नए साल का नया आयाम !

    नया साल खुशियां लाए तमाम,

    हैप्पी न्यू ईयर!

    सदा दूर रहें आप गम की परछाइयों से,

    कभी सामना ना हो आपका तन्हाइयों से,

    हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,

    यही दुआ है हमारी दिल की गहराइयों से।

    हैप्पी न्यू ईयर!

    नया सवेरा आया नई किरण के साथ

    नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ

    आपको नया साल 2024 मुबारक हो ।

    मेरी ढेरों शुभकामनाओं के साथ।

    नये साल में इक नई सोच की ओर कदम बढ़ाएं,

    हौसलों से अपनी मंजिल पर पहुँच कर दिखाएं,

    जो ख्वाब आँखों तक ही सिमट कर रह गया है

    चलिए नव वर्ष में उसे हकीकत में बदल कर दिखाएं

    हैप्पी न्यू ईयर!

    Picture Courtesy: Freepik