Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Navratri Kanya Pujan 2023: नवरात्र में कैसे करें कन्या पूजन, जानें सही विधि

    By Jagran NewsEdited By: Saloni Upadhyay
    Updated: Sun, 22 Oct 2023 07:50 AM (IST)

    Navratri Kanya Pujan 2023 आज नवरात्र का 8वां दिन है और लोग कन्या पूजन की तैयारी में जूट गए हैं। कुछ लोग अष्टमी के दिन कन्या पूजते हैं तो वहीं कुछ लोग नवमी के दिन भी बालिकाओं की पूजा करते हैं। माना जाता है कि इस पूजा से देवी मां बहुत प्रसन्न होती हैं। अगर आप भी कन्या पूजन की तैयारी कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

    Hero Image
    Navratri Kanya Pujan 2023: इस तरह करे कन्या पूजन

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Shardiya Navratri 2023: नवरात्र में नौ दिन तक मां के कई रूपों की पूजा की जाती है। नौ दिनों तक व्रत रखकर नवमी तिथि में नौ कन्या का पूजन करने की परंपरा है। लोग अपने घर में नौ कन्या को आमंत्रित करते हैं, सभी विधि विधान से उनका पूजन करते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं। इस पूजन को कंजक पूजन भी कहते हैं। कंजक का अर्थ है कुंवारी कन्या। कुछ लोग ये पूजन अष्टमी तिथि को भी करते हैं। इस बार नवरात्र में 23 अक्टूबर को नवमी तिथि पड़ रही है, तो इस दिन कैसे करें नौ कन्या का पूजन, आइए जानें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: आठवें दिन मां महागौरी को लगाया जाता है नारियल से बनी मिठाइयों का भोग, जानें रेसिपी

    इस तरह करें कन्या पूजन

    • सुबह घर की धुलाई करें और मंदिर और द्वार साफ करें।
    • नहा धोकर नौ कन्या के पूजन की सामग्री एकत्रित करें।
    • जब सभी कन्याएं आ जाएं, तो बारी बारी से उनके पैर धुलें।
    • पैर धुलने के बाद उन्हें आसनी पर बिठाएं।
    • बैठाने के बाद सभी नौ कन्या का तिलक करें, रोली अक्षत लगाएं।
    • एक-एक चुनरी ओढ़ा कर उनकी आरती उतारें।
    • सभी के सामने खाने की थाली और पानी का गिलास रखें।
    • थाल में काला चना, फल और पूड़ी-खीर परोसें।
    • गिलास में पानी डालें।
    • इसके बाद सभी को प्रसाद ग्रहण करने का अनुरोध करें।
    • जब सभी कन्याएं खा लें, तब इनका हाथ धुला कर इन्हें दक्षिणा दें।
    • पैर छूकर आशीर्वाद लें और स्नेह से विदा करें।
    • अगर आपको 9 कन्याएं नहीं मिल पा रही हैं , तो 5 या 7 कन्या का पूजन भी कर सकते हैं।
    • कुछ लोग आजकल के बच्चों की पसंद के हिसाब से उन्हें टॉफी, चॉकलेट, रुमाल, प्लेट, गिलास इत्यादि भी देते हैं। उद्देश्य मात्र इतना होता है कि सभी कन्या घर से खुश हो कर विदा लें।

    यह भी पढ़ें: मां कात्यायनी को प्रसन्न करने के लिए भोग में लगाएं ये चीजें