Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    National Siblings Day 2024: इन खूबसूरत संदेशों के जरिए जाहिर करें भाई-बहन के लिए अपना प्यार

    Updated: Wed, 10 Apr 2024 09:57 AM (IST)

    भाई-बहन का रिश्ता दुनिया का सबसे प्यारा रिश्ता माना जाता है। नोंक-झोंक और तकरार से भरा रिश्ता जीवनभर साथ रहता है। भाई-बहन हमारे सबसे पहले दोस्त होते हैं जिनके साथ हम अपना पूरा जीवन बिताते हैं। भाई-बहन के इसी अटूट बंंधन के महत्व को बताने के लिए मकसद से हर साल 10 अप्रैल को National Siblings Day मनाया जाता है।

    Hero Image
    सिबलिंग डे पर इन भाई-बहनों को भेजें ये संदेश

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में आज कई जगह National Siblings Day मनाया जा रहा है। यह दिन हमें अपने भाई-बहनों के साथ शेयर किए जाने वाले अपने बॉन्ड की याद दिलाता है। भाई-बहन के रिश्ते की अहमियत को दर्शाता यह दिन हर साल 10 अप्रैल को मनाया जाता है। इस दिन की शुरुआत तब हुई, जब अमेरिका स्थित कानूनी पेशेवर क्लाउडिया इवार्ट ने अपने दिवंगत भाई-बहनों (बड़े भाई एलन और बहन लिसेट) की याद में इस को मनाने का फैसला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल सिबलिंग्स डे का बेहद महत्व है। इस दिन को भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाने का दिन है। यह दिन परिवार के महत्व की भी याद दिलाता है। एक भाई-बहन को अकसर दूसरे की जरूरतों के लिए बलिदान देना पड़ता है, खासकर अगर वह किसी चीज को करने में असमर्थ हो। ऐसे में यह दिन भाई-बहनों के योगदान को पहचानने और उनकी सराहना करने का एक मौका देता है। इस मौके पर अगर आप भी अपने भाई-बहनों के प्रति अपना प्यार या आभार जताना चाहते हैं, तो संदेश आपके काम आ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें-  गुड फ्राइडे के बाद क्यों मनाया जाता है ईस्टर? जानिए इससे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

    1. मुझ पर मुसीबत आती है तो वो संभाल लेता है

    पीछे हटने का न भाई नाम नहीं लेता है

    खुश रहूं मैं और मेरा परिवार सारा

    इसी सोच के साथ वो हर काम को अंजाम देता है।

    Happy National Siblings Day 2024

    2. मां मुझे ममता देती है,

    पिता अनुशासन सिखाता है

    खुलकर कैसे जीना है बहन मुझे बताती है।

    Happy National Siblings Day 2024

    3. प्यार भी करती है,

    मुझे डांटती भी है,

    वो बहन ही है जो,

    मुझे सबसे ज्यादा चाहती भी है.

    Happy National Siblings Day 2024

    4. जब भी मुसीबतों का साया मेरे ऊपर मंडराता है,

    तब मेरा भाई हमेशा मेरा साथ निभाता है।

    Happy National Siblings Day 2024

    5. मेरे हर गम को अपना बना लेता है,

    वो मेरा भाई ही तो है,

    जो खुद रोकर भी मुझे हंसा देता है।

    Happy National Siblings Day 2024

    6. मेरे लक को गुड लक बनाती है,

    मेरी बहन ही है, जो हमेशा मेरा हौसला बढ़ाती है।

    Happy National Siblings Day 2024

    7. मुझे नहीं पता कि मैं तुम्हारे बिना इस दुनिया में क्या करूंगा। जब तुम मेरे साथ हो तो मैं सब कुछ हासिल कर सकता हूं। मेरे जीवन में निरंतर समर्थन करते रहने के लिए धन्यवाद।

    हैप्पी सिबलिंग डे 2024

    8. भाई-बहन वो दुश्मन हैं,

    जो एक दूसरे से लड़े बिना भी नहीं रह सकते

    और एक दूसरे के बिना भी नहीं रह सकते है।

    हैप्पी सिबलिंग डे 2024

    यह भी पढ़ें- चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर अपने प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

    Picture Courtesy: Freepik