Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहुत ही दिलचस्प है National Mountain Climbing Day 2024 के शुरू होने की कहानी

    राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस हर साल 1 अगस्त को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को पर्वतारोहण का महत्व बताने के साथ ही पर्वतों की सुरक्षा के प्रति भी जागरूक करना है। यह दिवस संयुक्त राज्य अमेरिका में मनाया जाता है। पर्वतारोहण एक ऐसा एडवेंचर है जो न सिर्फ आपकी शारीरिक बल्कि मानसिक क्षमता की भी परीक्षा लेता है।

    By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Thu, 01 Aug 2024 08:23 AM (IST)
    Hero Image
    राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस का इतिहास व महत्व (Pic credit- freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हर साल 1 अगस्त को राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस (National Climbing Day) मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद लोगों को माउंटेन क्लाइम्बिंग के लिए मोटिवेट करना है और इस एडवेंचर के बारे में बताना है। पर्वतारोहण महज एक एडवेंचर एक्टिविटी नहीं, बल्कि यह फिजिकल और मेंटल हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होता है। इसके अलावा इससे टीमवर्क, पेशेंस, डिटरमीनेशन जैसे गुण भी विकसित होते हैं। आइए जानते हैं कैसे हुई थी इस दिन को मनाने की शुरुआत।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस (National Mountain Climbing Day) की कैसे हुई थी शुरुआत?

    नेशनल माउंटेन क्लाइम्बिंग डे की शुरुआत संयुक्त राज्य अमेरिका में हुई थी। यह दिन भारत के पर्वतारोहण संगठन भारतीय पर्वतारोहण संघ द्वारा प्रस्तावित किया गया था। यह दिन ग्रैंड टेटन की पहली सफल चढ़ाई की याद में मनाया जाता है, जो 1 अगस्त 1898 को पूरी हुई थी। ग्रैंड टेटन व्योमिंग की टेटन रेंज की सबसे ऊंची चोटी है और इस चढ़ाई को एक टीम ने पूरा किया था। इस टीम में कुल सात पर्वतारोही थे, जिसे नथानिएल नैट लैंगफोर्ड ने लीड किया था। उनके अलावा इस टीम में टीएम बैनन, जेपी क्रैमर, जॉन शिवे, फ्रैंक स्पाल्डिंग, विलियम ओवेन और फ्रैंकलिन स्पाल्डिंग शामिल थे।    

    नेशनल माउंटेन क्लाइम्बिंग डे का महत्‍व

    पर्वतारोहण के एक या दो नहीं, बल्कि कई सारे फायदे हैं। इसे करने से पहले कुछ तैयारियां करनी होती है, जिसमें एक्सरसाइज सबसे पहली चीज है, जिससे स्वास्थ्य अच्छा रहता है। क्लाइम्बिंग के दौरान कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जिससे लोगों में टीमवर्क की समझ बढ़ती है, अपनी मानसिक क्षमता और साहस के बारे में पता चलता है। इस दिन को मनाने का मुख्‍य उद्देश्‍य है लोगों में पर्वतारोहण के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी फैलाना है। 

    कैसे सेलिब्रेट किया जाता है यह दिन?

    पर्वतारोहण से जुड़े इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। पर्वतारोहियों को सम्मानित किया जाता है। उनके सफर और उसमें आने वाले चैलेंजेस के बारे में बात की जाती है। 

    ये भी पढ़ेंः- पर्वतारोहण के लिए बेस्ट हैं भारत की ये 4 जगहें