Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Doctor's Day 2025 Wishes: इन खास मैसेज और कोट्स के साथ हमारे 'रियल हीरोज' को कहें हैप्पी डॉक्टर्स डे

    हर साल 1 जुलाई को हम National Doctors Day मनाते हैं। यह दिन हमारे देश के उन सभी डॉक्टरों को समर्पित है जो दिन-रात एक करके हमारी सेहत की देखभाल करते हैं। आइए इस खास मौके पर आपको कुछ ऐसे स्पेशल मैसेज और कोट्स (National Doctors Day 2025 Wishes) बताते हैं जिनके जरिए आप भी हमारे इन असली हीरोज को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Tue, 01 Jul 2025 07:00 AM (IST)
    Hero Image
    National Doctor's Day 2025 Wishes: डॉक्टर्स को भेजें इस खास दिन की विशेज (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। National Doctor's Day हमें डॉक्टरों के प्रति अपना सम्मान और आभार व्यक्त करने का मौका देता है। ये लोग हमारी जिंदगी के ऐसे 'सुपरहीरोज' हैं, जो न केवल बीमारियों का इलाज करते हैं, बल्कि हमें मेंटल और इमोशनल सपोर्ट भी देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना महामारी जैसी हेल्थ इमरजेंसी के दौरान भी आपने देखा होगा कि कैसे डॉक्टरों ने अपनी परवाह किए बिना मरीजों की सेवा की। ऐसे में, जाहिर तौर पर आज का यह दिन यानी नेशनल डॉक्टर्स डे सफेद कोट पहनने वाले इन योद्धाओं को विश करने का एक स्पेशल मौका है। आइए, पढ़ें इससे जुड़े खास विशेज (Doctor's Day 2025 Wishes)।

    डॉक्टर्स डे 2025 विशेज इन हिंदी (Doctor's Day 2025 Wishes In Hindi)

    1) जब अंधेरा घना हो, तब रोशनी बन आते हैं,

    गिरते हुए को हर बार उठा ले जाते हैं।

    ये सफेद कोट वाले, कहां से इतनी हिम्मत लाते हैं?

    डॉक्टर्स डे पर हम आपका आभार जताते हैं!

    हैप्पी डॉक्टर्स डे 2025!

    2) उम्मीदों का दिया जलाते हो,

    हर मुश्किल से हमें बचाते हो।

    कितना भी हो अंधेरा, तुम रोशनी लाते हो,

    सच्चे हीरो हो तुम, जो हर दिल में समाते हो।

    डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं!

    3) सफेद कोट में आप हैं फरिश्ते,

    हर जान की करते हैं हिफाजत।

    आपके जज्बे को सलाम करते हैं,

    डॉक्टर्स डे की ढेरों मुबारकबाद!

    हैप्पी डॉक्टर्स डे 2025!

    4) रात हो या दिन, रहते हो तैयार,

    सेवा ही आपका सच्चा है प्यार।

    हर रोगी का करते हो बेड़ा पार,

    हमेशा रहें सलामत, हमारे डॉक्टर साहब!

    डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं!

    5) जब हर उम्मीद टूटने लगती है,

    आपकी एक मुस्कान हिम्मत देती है।

    स्वास्थ्य के दाता, जीवन के रक्षक,

    हर पल आपकी सेवा को शत-शत नमन!

    हैप्पी डॉक्टर्स डे 2025!

    6) जहां मर्ज का हो अंधेरा घना,

    वहां रोशनी तुम बन आते हो।

    हर जीवन को देते हो तुम आशा,

    डॉक्टर्स डे पर हम तुम्हें नमन करते हैं।

    डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं!

    7) रात-दिन एक कर जो सेवा में लगे रहते हैं,

    अपनी परवाह किए बिना सबका भला चाहते हैं।

    उन सभी डॉक्टरों को मेरा शत-शत नमन,

    जो हर पल जीवन बचाने का संकल्प रखते हैं।

    हैप्पी डॉक्टर्स डे 2025!

    8) बीमारियों से लड़ना सिखाते हैं आप,

    हर मुश्किल में सहारा बन जाते हैं आप।

    न जाने कितने चेहरों पर मुस्कान लाते हैं आप,

    सच में, इंसानों के रूप में भगवान हैं आप।

    डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं!

    9) आपकी लगन और आपका समर्पण महान है,

    हर जीवन को देते आप एक नया आयाम हैं।

    जो कभी न हारे, वो आप इंसान हैं,

    डॉक्टर्स डे पर आपको हमारा सलाम है!

    हैप्पी डॉक्टर्स डे 2025!

    10) दर्द में राहत, बीमारी में सहारा,

    आपका हर कदम, जीवन को संवारा।

    आप ही तो हो असली देवदूत हमारे,

    हैप्पी डॉक्टर्स डे, प्यारे डॉक्टर हमारे!

    डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं!

    यह भी पढ़ें- 1 जुलाई को ही क्‍यों मनाया जाता National Doctor's Day? जानें इसका महत्व और इस साल की थीम