Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    National Best Friend Day पर इन मैसेजेस के जरिए दोस्तों संग मनाएं अपनी दोस्ती का जश्न

    Updated: Sat, 08 Jun 2024 08:55 AM (IST)

    दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो बिना किसी स्वार्थ के जीवनभर आपके साथ रहता है। दोस्त हमारा वह परिवार होता है जिन्हें हम खुद अपने मुताबिक चुनते हैं। दुख हो या सुख एक सच्चा दोस्त हर हालात में अपने दोस्त के लिए खड़ा रहता है। दोस्ती के इसी खूबसूरत रिश्ते का जश्न मनाने के मकसद से हर साल 8 जून को National Best Friend Day मनाया जाता है।

    Hero Image
    इसलिए हर साल मनाया जाता है Happy National Best Friends Day (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जिसे हम खुद चुनते हैं। दोस्त हमारे वो परिवार होते हैं, जिन्हें हम खुद चुनकर बताते हैं। वह हमें पिता की तरह संभालते हैं, मां की दुलारते हैं और भाई-बहन की वजह सपोर्ट करते हैं। शायद ही इसलिए दोस्त को पूरा परिवार कहा जाता है। अक्सर एक-दूसरे से बेहद अलग लोग आपस में बहुत अच्छे दोस्त बन जाते हैं। दोस्तों की हमारे जीवन में एक अलग ही जगह होती है। दुख-सुख में हमारा साथ देने वाले और अक्सर हमारी बैंड बजवाने वाले दोस्तों के बिना लाइफ बिल्कुल बिना चीनी की चाय की तरह लगती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्त और दोस्ती की इसी अहमियत को समझाते हुए हर साल 8 जून को नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे मनाया जाता है। यह दिन ऐसी दोस्ती का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है, जिनसे हम अपने जीवन के विभिन्न पड़ावों पर मिले थे और अब वे हमारे जीवन का सबसे बड़ा हिस्सा हैं। इस मौके पर जानते हैं इस दिन का इतिहास और अपने बेस्ट फ्रेंड को इस दिन की शुभकामनाएं देने के लिए कुछ संदेश-

    यह भी पढ़ें-  इन दो लोगों की याद में मनाया जाता है International Everest Day, जिसके पीछे छिपा है ये उद्देश्य

    बेस्ट फ्रेंड डे का इतिहास

    साल 1935 में, यूनाइटेड स्टेट कांग्रेस ने दोस्ती और उसकी सुंदरता का जश्न मनाने के लिए एक दिन की घोषणा की। 8 जून को इस दिन के रूप में इसलिए चुना गया, क्योंकि यह बाहर जाने और कई सारी एक्टिविटीज करने के लिए साल का आदर्श समय होता है। धीरे-धीरे नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे कई अन्य देशों में मनाया जाने लगा और यह एक ग्लोबल इवेंट बन गया। इस खास मौके पर इन संदेशों के जरिए मनाए अपनी दोस्ती का जश्न-

    1. मित्र भी तू है, बंधु भी तू है और तू ही है गुरु भी,

    तेरे सहयोग से सबकुछ सीखा, अंत भी तू शुरू भी

    Happy National Best Friends Day 2024

    2. ए सुदामा मुझे भी सिखा दे,

    कोई हुनर तेरे जैसा,

    मुझे भी मिल जाएगा

    फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा.

    Happy National Best Friends Day

    3. बरसों बाद कॉलेज कैंटीन में गया,

    चाय वाले ने पूछा कि चाय के साथ क्या लोगे?

    मैंने कहा पुराने दोस्त मिलेंगे!

    Happy National Best Friends Day 2024

    4. दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं,

    सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते हैं,

    दोस्त तो मिला करते हैं तक़दीर वालों को,

    मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते हैं!

    Happy National Best Friends Day

    5. दिल खोल कर सारी बातें कर लेते है,

    जिंदगी के गम को हम मिलकर सह लेते है,

    गुजार देते है सारा दिन मस्ती-मजाक में,

    ऐसे ही हम दोस्ती के लम्हों को जी लेते हैं

    Happy National Best Friends Day 2024

    6. दोस्ती का रिश्ता अनमोल होता है

    दोस्त दिल के सबसे करीब होता है।

    सच्चा दोस्त मिलना आसान नहीं होता

    मिल जाए तो जीवन भर साथ देता है।

    दोस्ती दिवस की बधाई

    7. दोस्ती गजब की चीज होती है,

    मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है।

    जिनको मिलता है जिंदगी में दोस्त का साथ

    समझ लो कि जन्नत उनके बिल्कुल करीब होती है।

    Happy National Best Friends Day

    8. दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है

    दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है,

    दोस्ती वही सच्ची होती है

    जो जरूरत के वक्त काम आती है,

    Happy National Best Friends Day 2024

    9. एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते,

    कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,

    आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,

    कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते.

    हैप्पी नेशनल बेस्ट फ्रेंड्स डे!

    10. दोस्ती कोई खोज नहीं होती,

    दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती,

    अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना,

    क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं.

    हैप्पी नेशनल बेस्ट फ्रेंड्स डे!

    यह भी पढ़ें- इस थीम के साथ सेलिब्रेट किया जा रहा है इस बार World Environment Day, इन वजहों से हुई थी इसे मनाने की शुरुआत