Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Missing Day 2023: मिसिंग डे पर बताना चाहते हैं दिल का हाल, तो इन तरीकों से अपनों को फील कराएं स्पेशल

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Mon, 20 Feb 2023 07:30 AM (IST)

    हर साल 20 फरवरी को मिसिंग डे मनाया जाता है। यह एंटी-वैलेंटाइन वीक का छठवां दिन होता है। इस दिन आप किसी ऐसे से अपनी फीलिंग्स जाहिर कर सकते हैं जिसे आप बेहद याद करते हैं। अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए आप इन तरीकों की मदद ले सकते हैं।

    Hero Image
    इन तरीकों से खाय बनाएं अपना मिसिंग डे

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Missing Day 2023: फरवरी का महीना प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है। 7 फरवरी को रोज डे के साथ शुरू हुआ वैलेंटाइन वीक 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ खत्म हो चुका है। वहीं, वैलेंटाइन वीक के बाद अब लोग एंटी-वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट कर रहे हैं। 15 फरवरी से शुरू हुआ यह वीक 21 फरवरी को ब्रेकअप डे के साथ खत्म होगा। इसी क्रम में आज यानी 20 फरवरी को एंटी-वैलेंटाइन वीक के तहत मिसिंग डे मनाया जा रहा है। यह दिन एक ऐसा मौका है, जब आप किसी को यह बता सकते हैं कि आप किसी को बेहद याद करते हैं। इस दिन आप अपने पुराने दोस्तों और अन्य लोगों को अपने दिल की बात बता सकते हैं। अगर आप भी इस मिसिंग डे किसी को यह बताना चाहते हैं कि आप उन्हें कितना याद करते हैं, तो इन तरीकों को अपना सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन पर कराएं प्यार का एहसास

    अगर आप अपने पार्टनर या किसी खास से दूर हैं और उन्हें इस मिसिंग डे पर यह बताना चाहते हैं कि आप उन्हें कितना याद करते हैं, तो आप फोन के जरिए उन्हें मिसिंग डे विश कर अपनी फीलिंग्स का अहसास करा सकते हैं।

    लाइव चैट का लें सहारा

    मिसिंग डे पर अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को विश करना चाहते हैं, जिसे आप काफी याद करते हैं, तो उन्हें इस खास मौके पर और भी खास महसूस कराने के लिए ऑनलाइन लाइव चैट की मदद ले सकते हैं।

    मिलकर दें सरप्राइज

    अगर अपने पार्टनर या किसी दोस्त को काफी याद कर रहे हैं, तो इस खास दिन आप उनसे मिलकर उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं। मिलने से पहले आप अपने पार्टनर या दोस्त के रूटीन की जानकारी निकालें और जब वह फ्री हों, उन्हें मिलकर मिसिंग डे विश करें और बताएं कि आप उन्हें कितना मिस करते हैं।

    ऑनलाइन गिफ्ट दें

    अगर आप मिसिंग डे पर किसी खास व्यक्ति को स्पेशल फील कराना चाहते हैं, तो इसके लिए आप उन्हें ऑनलाइन गिफ्ट भी दे सकते हैं। अपनी भावनाएं जाहिर करने के लिए आप उनकी पसंद का कोई भी आइटम ऑनलाइन उन्हें भिजवा सकते हैं। साथ ही इस तोहफे साथ उन्हें एक प्यारा नोट भी भेज सकते हैं।

    पुराने पलों को करें याद

    मिसिंग डे पर अगर आप किसी को यह बताना चाहते हैं कि आप उन्हें और उनके साथ बिताएं पलों को कितना याद करते हैं, तो इसके लिए अपनी कुछ पुरानी तस्वीरों और वीडियो का एक नया वीडियो बनाकर अपने पार्टनर को भेज सकते हैं।

    Picture Courtesy: Freepik