Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nurse Day 2024 Wishes: स्पेशल डे पर अपनी देखभाल करने वाली नर्सेस को ऐसे करें विश, भेजें ये प्यारे संदेश

    Updated: Sat, 11 May 2024 02:33 PM (IST)

    इंटरनेशनल नर्स डे नर्सों के किए जाने वाले बेहतरीन काम का जश्न मनाने का दिन है। इंटरनेशनल नर्स डे फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन पर मनाया जाता है। इस साल इस दिन की थीम हमारी नर्सस रखी गई है। यह दिन नर्सेस के लिए खास बनाने के लिए आप उनके लिए कुछ स्पेशल कर सकते हैं। आइए आपको कुछ नर्स डे विशेज देते हैं जिन्हें सुन उनका दिल खुश हो जाएगा।

    Hero Image
    इंटरनेशनल नर्स डे पर ऐसे दें बधाई।

    लाइफस्टाइल डेस्क। नई दिल्ली। International Nurse Day 2024 Wishes: जब भी कभी कोई असप्ताल में एडमिट होता है, तो उनकी सबसे ज्यादा सेवा वहां एक नर्स करती हैं। एक नर्स आपकी हेल्थ कंडीशन के समय पर आपको पूरा सपोर्ट करती है और हर मरीज के लिए जी-जान लगा देती हैं। 12 मई को ऐसी ही नर्सेस के शानदार और इंसानियत जगाने वाले काम को सेलिब्रेट करने के लिए नर्स डे मनाया जाता है। जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, मॉर्डल नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म इस ही दिन हुआ था। फ्लोरेंस को विक्ष्वभर में 'लेड़ी विद द लैंप' के नाम से जाना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नर्सों के लिए अपना आभार व्यक्त करने और उन्हें यह बताने के लिए कि, हम उनकी देखभाल करने के नेचर की कितनी सराहना करते हैं, सिर्फ एक दिन काफी नहीं है। लेकिन, अगर आप इस एक दिन को भी खास बनाना चाहते हैं, तो आप उनको इन विशेज के साथ नर्स डे की बधाई दे सकते हैं।

    इंटरनेशनल नर्स डे (International Nurse Day) पर ऐसे दें बधाई।

    बीमारी में अपने भी साथ छोड़ देते हैं

    लेकिन वो साथ हर बार देती है,

    अपनी सेवा से नर्स समाज को

    उत्तम स्वास्थ्य का उपहार देती हैं।

    नर्स दिवस की शुभकामनाएं

    “नर्सिंग एक कला है;

    और एक कलाकार होने के लिए,

    आपको अपने दिल में प्यार होना चाहिए और अपने मरीजों के लिए करुणा होनी चाहिए।”

    “जो व्यक्ति दूसरों की जान बचाने के लिए अपना जीवन समर्पित करते हैं,

    वही सही मायनों में मानवता की परिभाषा को परिभाषित करता है।”

    यह भी पढ़ें -  Mother’s Day 2024: कैसे हुई थी मां के इस खास दिन को मनाने की शुरुआत, जानें मदर्स डे की दिलचस्प कहानी

    अपनी हर तकलीफ को भुलाकर

    दूसरों की तकलीफ में हौसला बढ़ाती हैं,

    अपने जख्मों को छोड़कर नर्स

    दूसरों के जख्मों पर मरहम लगाती हैं।

    नर्स दिवस की शुभकामनाएं

    कर्म एक है, ध्येय एक है,

    देश के काम मैं आती जाऊं,

    चाहें विकट परिस्थितियां हों,

    बस लोगों की सेवा करती जाऊं।

    नर्स दिवस की शुभकामनाएं

    ना जाने क्या था नर्स की उस फूंक में

    जो हर चोट ठीक हो जाया करती थी,

    नर्स लगाती हलकी सी चपत जमीन को

    दर्द सारा दूर हमारा कर देती थी।

    नर्स दिवस की शुभकामनाएं

    सेवा भाव की अद्वितीय मिसाल हो

    अगर डॉक्टर भगवान हैं तो

    आप सेवा प्रदान करने वाली परियां हो,

    नर्स दिवस की शुभकामनाएं

    यह भी पढ़ें - International Nurses Day 2024: कब मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस, जानें थीम, इतिहास और महत्व

    सेवा का उत्तम भाव तुम्हारा

    निस्वार्थ है बहाव तुम्हारा बिना भेद,

    भाव के ख्याल रखती हो

    है जन मानस से लगाव तुम्हारा।

    नर्स दिवस की शुभकामनाएं

    comedy show banner
    comedy show banner