Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर साल 19 नवंबर को क्यों मनाया जाता है International Men's Day, जानें इसका इतिहास और महत्व

    Updated: Mon, 18 Nov 2024 06:33 PM (IST)

    हर साल 19 नवंबर को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Mens Day) मनाया जाता है। बता दें भारत में इस दिन को मनाने की परंपरा 2007 से शुरू हुई थी। आइए इस खास मौके पर आपको बताते हैं लैंगिक समानता को बढ़ावा देने वाले इस दिवस का दिलचस्प इतिहास और महत्व। साथ ही आपको बताएंगे इस साल की स्पेशल थीम।

    Hero Image
    क्यों हर साल मनाते हैं International Men's Day, जानिए इसका इतिहास और महत्व (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। 19 नवंबर को मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Men's Day) न सिर्फ समाज में पुरुषों के योगदान को सराहता है बल्कि उनके सामने आने वाली चुनौतियों पर भी लोगों को जागरूक करने का काम करता है। यह दिन लैंगिक समानता, पुरुषों के स्वास्थ्य और उनकी जिंदगी से जुड़े जरूरी मुद्दों पर केंद्रित है। साथ ही यह समाज, परिवार और पर्यावरण में उनके योगदान को भी बताता है। आइए जानते हैं इसका दिलचस्प इतिहास, महत्व और इस साल की थीम के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस का इतिहास

    1999 में, वेस्टइंडीज के एक प्रोफेसर, डॉ. जेरोम टीलकसिंह ने अपने पिता का जन्मदिन मनाने के लिए एक नया दिन शुरू किया। उन्होंने इस दिन को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस नाम दिया और इसे पुरुषों के मुद्दों को उजागर करने के लिए समर्पित किया। भारत में यह दिन 2007 से मनाया जा रहा है, जब से लोगों ने पुरुषों के स्वास्थ्य और कल्याण के बारे में जागरूकता फैलाने की जरूरत महसूस की गई थी।

    यह भी पढ़ें- पुरुषों के लिए वरदान से कम नहीं है 'धनुरासन', रोजाना करने से मिलते हैं कई हैरतअंगेज फायदे

    क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस?

    अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस का मुख्य उद्देश्य पुरुषों के स्वास्थ्य, कल्याण और उनके समाज में सकारात्मक योगदान को उजागर करना है। इस दिन को मनाने के पीछे कई खास वजहें हैं। बता दें, अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पुरुषों की आवाज को उठाने और उन्हें सम्मान देने का एक मौका है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि पुरुष भी कई तरह के संघर्षों और चुनौतियों का सामना करते हैं। इस दिन हम न सिर्फ पुरुषों के स्वास्थ्य और कल्याण पर चर्चा करते हैं, बल्कि पुरुषों के साथ होने वाले भेदभाव और असमानता के मुद्दों को भी उठाते हैं। इस दिन को मनाने का मकसद एक ऐसा समाज बनाना है जहां हर किसी को समान अधिकार और अवसर मिलें।

    क्या है इस साल की थीम?

    अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस हर साल एक खास विषय पर केंद्रित होता है। इस साल 2024 में इस दिवस की थीम पुरुष स्वास्थ्य चैंपियन (Men's Health Champions) रखी गई है। इस थीम का खास मकसद पुरुषों की सेहत को बेहतर बनाना है।

    आप अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस कैसे मना सकते हैं?

    • जागरूकता फैलाएं: आप अपने दोस्तों, परिवार और सोसाइटी के लोगों को इस दिन के बारे में बताकर जागरूकता फैला सकते हैं।
    • ईवेंट्स में हिस्सा लें: आप अपने इलाके में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेकर इस दिवस को मना सकते हैं।
    • वालंटियर करें: आप किसी ऐसे संगठन में वालंटियर कर सकते हैं जो पुरुषों के मुद्दों पर काम करता हो।
    • जिंदगी में पॉजिटिव चेंज लाएं: आप अपनी जिंदगी में पॉजिटिव चेंज लाकर इस दिन को मना सकते हैं, जैसे कि अपनी सेहत पर ध्यान देना, दूसरों की मदद करना या अपनी कम्युनिटी में एक्टिव रूप से भाग लेना।

    यह भी पढ़ें- जीवन के हर पड़ाव में बदल जाती हैं शरीर की जरूरतें, बढ़ती उम्र के साथ पुरुष ऐसे रखें सेहत का ख्याल