International Friendship Day 2023: फ्रेंडशिप डे पर इन मैसेजेस के जरिए अपने दोस्तों को फील कराएं स्पेशल
International Friendship Day 2023 आज इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो बिना किसी भेदभाव के सभी को दिल से अपनाता है। द ...और पढ़ें

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। International Friendship Day 2023: दोस्त हम सभी के जीवन में एक खास जगह रखते हैं। दोस्ती एक अनमोल रिश्ता है, जिसका जश्न मनाने के लिए हर साल 30 जुलाई इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। फ्रेंडशिप डे एक ऐसा दिन है, जब आप अपने दोस्त के प्रति अपना प्यार और आभार जता सकते हैं। लोग इस दिन को अपने दोस्तों के साथ मिलकर सेलिब्रेट करते हैं और अपनी दोस्ती का जश्न मनाते हैं।
इस खास मौके पर अगर आप भी अपने किसी खास दोस्त को विश करना चाहते हैं या उन्हें प्यार या आभार जताना चाहते हैं, तो ये मैसेजेस आपके काम आ सकते हैं। आप इन संदेशों को भेजकर उन्हें उनकी दोस्ती के लिए शुक्रिया कह सकते हैं।
- भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है, उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे, डियर
- प्यारे दोस्त, हमेशा मेरी सराहना करने के लिए धन्यवाद। तुम्हारे जैसा दोस्त हमेशा दिल में रहता है और उसकी यादें कभी नहीं मिटतीं।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे,दोस्त
- हमारी दोस्ती और तुमने हमारे जीवन में जो रंग भरे हैं, उन्हें सलाम। हम हमेशा-हमेशा एक-दूसरे के साथ बंधे रहें।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
- आओ एक-दूसरे से वादा करें कि हम एक-दूसरे से कभी अलग नहीं होंगे, क्योंकि हम दोनों एक-दूसरे के लिए बहुत खास हैं।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे, डियर
- फ्रेंडशिप डे के अवसर पर, आओ हम अपने जीवन के सबसे अच्छे रिश्ते के लिए एक उपहार बनाएं। आपके लिए मित्रता दिवस मंगलमय हो।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे, दोस्त
- दोस्ती कोई खोज नहीं होती और यह हर रोज नहीं होती, अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
- यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं, स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे,दोस्त
- जब सुकून नहीं मिलती इश्क की बस्ती ,में तब खो जाता हूं यारों की मस्ती में।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे, दोस्त
- दोस्ती एक गुलाब है, जो बेहद खास है। दोस्ती नशा भी है, और नशे का इलाज भी दोस्ती वो गीत है, जो सिर्फ हमारी है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे, डियर
- सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती और न ही करेंगे किसी से वादा, पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा, कि बदलना पड़ा अपना इरादा !
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
Picture Courtesy: Freepik

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।