Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Army Day 2024 Wishes: भारतीय सेना के लिए स्पेशल है 15 जनवरी, इन कोट्स के साथ वीर सपूतों को करें सलाम

    Updated: Mon, 15 Jan 2024 03:26 PM (IST)

    Indian Army Day 2024 Wishes 15 जनवरी भारत के इतिहास से जुड़ा एख खास दिन है। इसे इंडियन आर्मी डे यानी भारतीय सेना दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस दिन लोग एक-दूसरे को सेना दिवस की बधाई देते हैं ऐसे में यहां पेश हैं कुछ मैसेज और कोट्स जिनके जरिए आप भी वीर सपूतों को याद कर सकते हैं।

    Hero Image
    इंडियन आर्मी डे पर ऐसे दें अपनी शुभकामनाएं

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Indian Army Day 2024 Wishes: हर भारतीय के लिए 15 जनवरी का दिन बेहद खास है। दरअसल, आज देश 76वां भारतीय सेना दिवस (76th Army Day) मना रहा है। ये दिन मां भारती के वीर सपूतों के शौर्य को सलाम करने और उनके बलिदान को याद करने का है। बता दें, 15 जनवरी 1949 को फील्ड मार्शल के. एम. करिअप्पा ने अंतिम ब्रिटिश जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ का पदभार संभाला था। इस मौके पर आइए देखें कि आप किस तरह से दे सकते हैं हमारे जवानों को शुभकामनाओं के संदेश।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - आज़ादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,

    शहारी की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,

    बची हो जो ए बूंद भी गरम लहू की,

    तब तक भारत का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे।

    भारतीय सेना को सलाम...

    यह भी पढ़ें- भारत में एक नहीं पांच बार मनाया जाता है न्यू ईयर, जानें कब और क्यों मनाया जाता है इन्हें

    - ये बात हवाओं को बताए रखना,

    रौशनी होगी बस चिरागों को जलाए रखना,

    लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,

    ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना।

    - लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर,

    भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर,

    ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर,

    कोई जो उठाएगा आंख हिन्दुस्तान पर।

    भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं...

    - नहीं सिर्फ जश्न मनाना,

    नहीं सिर्फ झंडे लहराना ये काफी नहीं है वतन पर,

    यादों को नहीं भुलाना जो कुर्बान हुए,

    उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,

    खुद के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना।

    भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं...

    - कदम-कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा,

    ये ज़िन्दगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाये जा,

    तू शेर-ए-हिन्द आगे बढ़, मरने से फिर भी तू ना डर,

    उड़ा के दुश्मनों का सर, जोश-ए-वतन बढ़ाए जा।

    कदम-कदम बढ़ाए जा...

    भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं...

    यह भी पढ़ें- पोंगल, बिहू तो कहीं खिचड़ी...भारत में अलग-अलग नामों से मनाया जाता है संक्रांति का पर्व

    Picture Courtesy: Freepik