Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Parent's Day Wishes: पेरेंट्स डे पर इन विशेज के साथ जताएं माता-पिता के लिए अपना प्यार

    By Ritu ShawEdited By: Ritu Shaw
    Updated: Sun, 23 Jul 2023 07:17 AM (IST)

    Parents Day Wishes हर साल जुलाई के चौथे रविवार को नेशनल पेरेंट्स डे मनाया जाता है। इस क्रम में इस साल पेरेंट्स डे 23 जुलाई को मनाया जा रहा है। इनके अलावा यह दिन उन लोगों को समर्पित है जो जीवन में माता-पिता की भूमिका निभाते हैं। अगर आप इस खास मौके पर अपने पेरेंट्स को विश करना चाहते हैं यहां पैरेंट्स डे से जुड़ी कुछ विशेज दी गई हैं।

    Hero Image
    पैरेंट्स डे पर अपने माता-पिता को भेजें ये विशेज

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Parent's Day Wishes: हर व्यक्ति के जीवन में माता-पिता की एक अहम भूमिका होती है। वह पेरेंट्स ही हैं, जो हर हालात मे ंअपने बच्चों का साथ देते हैं। माता-पिता हमारे जीवन का सबसे खास पहलू हैं, जो सभी तरह के उतार-चढ़ाव में हमेशा हमारे साथ खड़े नजर आते हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि माता-पिता हमारे जीवन में वह मजबूत स्तंभ हैं, जिनके आधार पर हमारे वर्तमान और भविष्य की छत टिकी हुई है। इसलिए इस स्तंभ के होने का जश्न मनाना तो बनता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेरेंट्स डे हर साल जुलाई के चौथे रविवार को मनाया जाता है और इस साल यह दिन 23 जुलाई को है। यह दिन न केवल माता-पिता के लिए बल्कि अभिभावकों, देखभाल करने वालों और बड़े भाई-बहनों सभी के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने जीवन में माता-पिता की भूमिका निभाई है। पैरेंट्स डे के खास मौके पर हम आपके साथ कुछ विशेज शेयर करने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप उन्हें इस दिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

    दुनिया में मिल जाते हैं हजारों रिश्ते

    पर हर अच्छी-बुरी आदतों के साथ

    अपनाने वाले माता पिता नहीं मिलते।

    Happy Parents Day

    मुफ्त में सिर्फ माता-पिता का प्यार मिलता है

    बाकी हर रिश्ते के लिए कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है।

    Happy Parents Day

    मां की ममता, पिता का साया

    हर मुश्किल में होता है जीने का सहारा।

    Happy Parents Day

    भूलाना नहीं पिता का प्यार,

    ना भूलाना अपनी मां का दुलार,

    जिस माता-पिता ने हमें जीवन दिया,

    जीवन भर करना उनका सम्मान।

    Happy Parents Day

    आंसू अपने गिरा के हंसाया हमको,

    दर्द कभी ना देना उस खुदा की तस्वीर को,

    जमाना मां-बाप कहता है जिनको।

    Happy Parents Day

    मुरझा कर जो गिर जाए डाली से,

    वो फूल दोबारा नहीं खिलते,

    सब कुछ मिल जाता है दोबारा दुनिया में

    मां-बाप नहीं मिलते

    Happy Parents Day 2023

    शौक तो सिर्फ माता-पिता ही पूरी कर सकते हैं

    खुद के पैसों से तो सिर्फ जरूरतें ही पूरी हो पाती हैं।

    Happy Parents Day

    भगवान का दिया आशीर्वाद हैं मां-बाप

    दुनिया का अनमोल तोहफा हैं मां-बाप

    हे प्रभु! एक ही प्रार्थना है मेरी आपसे

    हर जन्म में मुझे चाहिए यही मां-बाप

    Happy Parents Day