Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mother’s Day 2024 Wishes: इन प्यार भरे मैसेज, कोट्स से दें मॉम को मदर्स डे की शुभकामनाएं

    Updated: Sun, 12 May 2024 07:35 AM (IST)

    हर साल मई के दूसरे रविवार का दिन दुनियाभर की माताओं को समर्पित होता है। इस साल 12 मई को Mother’s Day मनाया जा रहा है। यह दिन मां को थैंक्यू कहने का दिन होता है। वैसे तो इसके हजार तरीके हैं लेकिन आप एक छोटा सा प्यार भरा मैसेज भेजकर भी उन्हें खुश कर सकते हैं। मदर्स डे पर मम्मी को भेजें ये विशेज।

    Hero Image
    Mother's Day पर इन स्पेशल मैसेजेस से दें शुभकामनाएं (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Mother's Day 2024 Wishes: मां सबसे खास होती है। उनसे बढ़कर किसी बच्चे के लिए और कोई नहीं हो सकता। अपनी इन्हीं भावनाओं को दर्शाने और मां के सभी योगदानों के लिए उन्हें थैंक्यू बोलने के लिए हर साल मई के दूसरे रविवार को Mother’s Day मनाया जाता है। इस साल यह 12 मई को मनाया जाता है। यह दिन हर मां और बच्चे के लिए काफी खास होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन उनके लिए कुछ स्पेशल प्लान कर सकते हैं या उन्हें कोई खास तोहफा दे सकते हैं, ताकि वे खुश हो जाएं और पूरे साल में कम से कम एक दिन तो वे रिलैक्स कर पाएं, लेकिन इन सभी बातों से पहले अपनी मां और हर उस महिला को Mother’s Day Wish करिए, जो आपके लिए मातृत्व की भावना रखती हैं। इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे खास विशेज लाए हैं, जिनके जरिए आप अपने प्यार को दर्शा सकते हैं और अपनी मम्मी को थैंक्यू बोल सकते हैं।

    1. हर रिश्ते में मिलावट देखी

    कच्चे रंगों की सजावट देखी

    लेकिन सालों साल देखा है मां को

    उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी

    न ममता में कभी मिलावट देखी।

    Happy Mother’s Day 2024

    2. हर इंसान की जिंदगी में वह सबसे खास होती है,

    दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है।

    जिनके सामने मौत भी सिर झुका दे,

    वह और कोई नहीं मां होती है।

    Happy Mother’s Day 2024

    Mother's Day wishes

    (Picture Courtesy: Freepik)

    3. जिंदगी‬ की पहली टीचर ‬होती है ‎मां‬

    जिंदगी की पहली दोस्त होती है‬ मां

    जिंदगी‬ भी मां ‎क्योंकि‬‎

    जिंदगी देने वाली भी होती है मां।

    Happy Mother’s Day 2024

    4. किसी ने हमसे पूछा स्वर्ग कहां है

    हमने भी मुस्कुराते हुए कह दिया

    जिसके घर में मां है, वह जगह ही स्वर्ग है।

    Mother’s Day 2024 की शुभकामनाएं!

    5. वह मां ही है जिसके रहते जिंदगी में कोई गम नहीं है

    दुनिया साथ दे या न दे

    मां का प्यार कभी कम नहीं होता।

    Happy Mother’s Day 2024

    6. मां के बिना ज़िंदगी वीरान होती है,

    तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है।

    जिंदगी में मां का होना जरूरी है,

    मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।

    Happy Mother’s Day 2024

    Mother's Day 2024

    (Picture Courtesy: Freepik)

    7. मां तो जन्नत का फूल है,

    प्यार करना उसका उसूल है

    दुनिया की मोहब्बत फिजूल है

    मां की हर दुआ कुबूल है

    मां को नाराज करना इंसान तेरी भूल है

    मां के कदमों की मिट्टी, जन्नत की धूल है

    Happy Mother’s Day 2024

    8. दास्तान मेरे लाड-प्यार की बस,

    एक हस्ती के इर्द-गिर्द घूमती है

    प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे,

    क्योंकि ये भी मेरी मां के कदम चूमती है।

    Happy Mother’s Day 2024

    9. रुके तो चांद जैसी

    चले तो हवांओं जैसी

    मां ही है इस दुनिया में भगवान जैसी

    Happy Mother’s Day 2024

    10. मां का रिश्ता दुनिया के सभी रिश्ते से है बेहद खास

    मां कितनी भी दूर रहे लेकिन हरदम रहती है दिल के पास

    मां को होती है अपने बच्चों के हर सुख-दुख की खबर

    मां के साए में ही गुजरे सारी उम्र, बस यही दुआ करते हैं हम।

    Happy Mother's Day 2024