Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Hug Day 2025: इस हग डे पार्टनर से बोलें अपने दिल की बात, कुछ इस अंदाज में भेजें प्यार भरे संदेश

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 07:20 AM (IST)

    वलेंटाइन वीक का हर दिन प्यार और रोमांस का प्रतीक है और हग डे (Happy Hug Day 2025) भी इन्हीं में से एक खास दिन है। यह दिन अपने पसंदीदा शख्स को गले लगाकर उनके प्रति अपना प्यार और भावनाएं जाहिर करने का एक शानदार मौका होता है। इस हग डे को और भी खास बनाने के लिए आप अपने पार्टनर को यहां दिए कुछ खास मैसेज भेज सकते हैं।

    Hero Image
    Happy Hug Day 2025: हग डे पर ऐसे करें पार्टनर को विश, गार्डन-गार्डन हो जाएगा दिल (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Happy Hug Day 2025: हर साल 12 फरवरी को एक खास दिन आता है - हग डे! यह दिन प्यार और स्नेह से भरा होता है। जी हां, यह भी वेलेंटाइन वीक के खास दिनों में से एक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह दिन कपल्स को एक-दूसरे के करीब आने का मौका देता है। हग डे का मतलब है कि आप अपने पार्टनर को प्यार भरी झप्पी दें, लेकिन बता दें कि यह दिन सिर्फ लवर्स ही नहीं, बल्कि दोस्तों और परिवार के लिए भी है।

    इस दिन आप अपने चाहने वालों को यह बता सकते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। इस आर्टिकल में दिए गए मैसेज और कोट्स (Hug Day 2025 Wishes In Hindi) इस काम में आपकी काफी मदद करेंगे, क्योंकि इन्हें आप अपने पार्टनर को सेंड करके उनका दिल जीत सकते हैं।

    हैप्पी हग डे विशेज हिंदी में (Happy Hug Day Wishes in Hindi)

    1) "एक हग में छिपी होती हैं,

    हजारों कहानियां प्यार की,

    जो ना कह सके जुबां से,

    वो कह देती है झप्पी यार की।"

    हैप्पी हग डे 2025!

    2) "तू मेरी मोहब्बत,

    तू मेरा जुनून,

    तेरी बाहों में ही बसा है सुकून।

    गले लगा ले मुझे इस हग डे पर,

    बस तेरा साथ चाहिए हर जनम।"

    हैप्पी हग डे 2025!

    3) "दिल की एक ही ख्वाहिश है,

    धड़कनों की एक ही इच्छा है,

    कि तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो,

    और मैं बस खो जाऊं।"

    हैप्पी हग डे 2025!

    4) "सिर्फ एक बार गले लगाकर,

    मेरे दिल की धड़कन सुन,

    फिर लौटने का इरादा,

    हम तुम पर छोड़ देंगे!"

    हैप्पी हग डे 2025!

    यह भी पढ़ें- बेहद खास हैं गले लगाने के 5 तरीके, आप भी जान सकते हैं अपने पार्टनर का हाल-ए-दिल

    5) "बातों-बातों में दिल ले जाते हो,

    देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,

    अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो,

    लेकर बांहों में सारा जहा भुलाते हो।"

    हैप्पी हग डे 2025!

    6) "एक बार तो मुझे सीने लगा ले,

    अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले,

    कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की,

    आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले।"

    हैप्पी हग डे 2025!

    7) "मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,

    नजरों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया,

    और किसी चीज की तमन्ना क्यों करूं,

    जब मुझे तेरी बांहों में सहारा मिल गया।"

    हैप्पी हग डे 2025!

    8) "अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो,

    सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो,

    दिल बेचैन है कब से इस प्यार के लिए,

    आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।"

    हैप्पी हग डे 2025!

    9) "तुझे देखा तो ये जाना सनम,

    प्यार होता है दीवाना सनम,

    अब यहां से कहां जाए हम,

    तेरी बांहों में मर जाए हम।"

    हैप्पी हग डे 2025!

    10) "लग जा गले से ये रात फिर न आएगी,

    किस्मत भी शायद हमको फिर न मिलाएगी,

    बाकि हैं बस चंद सांसे इस दिल में,

    रूह भी न जाने कैसे तेरे बिन रह पाएगी।"

    हैप्पी हग डे 2025!

    यह भी पढ़ें- रोज डे के साथ हुई वेलेंटाइन वीक शुरुआत, देखें मोहब्बत के 7 दिनों की लिस्ट