Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi 2023: होली के जश्न के बीच न करें पानी की बर्बादी, इन टिप्स को अपनाकर करें इसकी बचत

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Tue, 07 Mar 2023 09:06 PM (IST)

    पूरे देश में हर साल होली का त्योहार काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस साल 8 मार्च को यह पर्व सेलिब्रेट हो रहा है। हालांकि होली के जश्न के बीच अक्सर पानी की बर्बादी होती है। ऐसे में आप इन टिप्स की मदद से पानी बचा सकते हैं।

    Hero Image
    पानी की बचत करते हुए ऐसे मनाएं होली

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Holi 2023: देशभर में लोग होली के त्योहार का जश्न मना रहे हैं। रंगों का यह त्योहार हर कोई धूमधाम से मनाता है। हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन यह पर्व मनाया जाता है। रंगों और खुशियां से भरा यह त्योहार इस बार 8 मार्च को सेलिब्रेट किया जा रहा है। आमतौर पर रंगों से खेले जाने वाले इस त्योहार में लोग पानी का भी खूब इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं होली खेलने के बाद खुद को और अपने कपड़ों को धोने के लिए भी लोग पानी का भरपूर इस्तेमाल करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी वजह से होली खेलने में काफी सारा पानी बर्बाद हो जाता है। लेकिन अगर आप चाहें तो पानी की इस बर्बादी को रोक सकते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ आसान सी टिप्स को फॉलो करना होगा। ऐसा करने से आप न सिर्फ पानी की बचत कर पाएंगे, बल्कि अपने इस त्योहार को खुशियों के रंगों से भर सकते हैं।

    जरूरत के मुताबिक करें पानी का इस्तेमाल

    अगर आप होली के त्योहार में पानी की बचत करना चाहते हैं, तो इसके लिए जितना जरूरी हो, उतना ही पानी का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप किसी गार्डन या खुली जगह में होली खेल सकते हैं। आप एक बड़े बर्तन में पानी भरकर रख दें और फिर होली खेलने के लिए इसका इस्तेमाल करें। इससे पानी भी लिमिटेड मात्रा में इस्तेमाल होगा और बर्बाद भी नहीं होगा।

    हर्बल कलर्स का करें उपयोग

    कोशिश करें कि आप होली खेलने के लिए हर्बल रंगों का इस्तेमाल करें। केमिकल युक्त रंग न सिर्फ कई सारी समस्याओं की वजह बन सकते हैं,बल्कि इन्हें शरीर से छुटाने में भी काफी मेहनत करनी पड़ती है। इसकी वजह भी काफी ज्यादा पानी बर्बाद होता है। इसलिए अगर आप होली खेलते समय पानी की बचन करना चाहते हैं, तो इसके लिए हर्बल कलर्स का उपयोग करना अच्छा होगा।

    सूखी होली खेलें

    होली के दिन पानी बचाने का सबसे अच्छा तरीका है, सूखी होली खेलना। अगर आप रंगों की जगह गुलाल का इस्तेमाल कर होली खेलते हैं, तो इससे पानी की बचत भी होगी और आप बिना किसी डर या चिंता के जमकर इस त्योहार का मजा उठा पाएंगे।

    डार्क कलर के कपड़े पहने

    होली खेलते समय अगर आप पानी बचाना चाहते हैं, तो कोशिश करें कि आप पानी के गुब्बारों का इस्तेमाल न करें। इनकी वजह से पानी काफी बर्बाद होता है। साथ ही यह भी कोशिश करें कि होली खेलते समय लाइट रंग की बजाय डार्क रंग के कपड़े पहने, ताकि इन्हें साफ करने में ज्यादा पानी इस्तेमाल न हो। साथ ही होली के दिन बार-बार नहाने से भी बचें।

    Picture Courtesy: Freepik