Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Father's Day Wishes, Quotes 2023: फादर्स डे पर इन खूबसूरत मैसेजेस के जरिए पापा को कराएं प्यार का अहसास

    By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni Upadhyay
    Updated: Sun, 18 Jun 2023 12:33 PM (IST)

    Happy Fathers Day Wishes Quotes Images 2023 हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। इस साल 18 जून को इस खास दिन को सेलिब्रेट किया जा रहा है। अगर आप अपने पिता से दिल की बात कहना चाहते हैं तो ये मैसेज भेज सकते हैं।

    Hero Image
    फादर्स डे 2023: इन मैसेज के जरिए अपने पापा को फील कराएं स्पेशल

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्कHappy Father's Day 2023 Wishes: एक व्यक्ति के जीवन में पिता का काफी महत्व होता है। पिता के प्रति अपना प्यार और सम्मान जाहिर करने के मकसद से हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। इस साल 18 जून यानी आज इस खास दिन को सेलिब्रेट किया जा रहा है।लोग इन दिन गिफ्ट्स, ग्रीटिंग और उनकी मनपसंद डिशेज बनाकर आप अपने पापा को खुश करते हैं। लेकिन आप उन्हें खुश करने के लिए प्यारा सा मैसेज भी भेज सकते हैं। तो देर किस बात कि इन प्यारे मैसेज के जरिए अपने पापा को दें फादर्स डे की बधाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया

    जब जरूरत हुई, पिता को हमेशा साथ पाया।

    हैप्पी फादर्स डे 2023

    मेरा साहस, मेरा सम्मान हैं पिता

    मेरी ताकत, मेरी पहचान हैं पिता।

    हैप्पी फादर्स डे 2023

    दुनिया में बहुत संघर्ष है, ये मैंने बड़े होकर जाना

    जब बच्चा था, पापा ने हर मुश्किल में मेरा हाथ थामा।

    हैप्पी फादर्स डे 2023

    बिना कहे, वह हर बात जान जाते हैं

    वह पिता हैं, मेरी हर बात मान जाते हैं।

    जो भूले न भुला सके प्यार

    वो है मेरे प्यारे पापा का प्यार

    दिल में जिसके मैं हूं, वो है मेरा सारा संसार।

    हैप्पी फादर्स डे 2023

    एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए

    जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है

    पिता सदा हमारा ध्यान रखते है

    और निस्वार्थ प्यार करते हैं।

    हैप्पी फादर्स डे 2023

    पिता के बिना जिंदगी वीरान है,

    सफर तन्हा और राह सुनसान है​।

    वही मेरी जमीं वही आसमान है,

    वही खुदा वही मेरा भगवान है।

    हैप्पी फादर्स डे 2023

    बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं,

    पिता ही साथी है,

    पिता ही सहारा है,

    पिता ही खुशियों का पिटारा है।

    पिता दिवस की शुभकामनाएं।

    हैप्पी फादर्स डे 2023

    मेरे अजीज हो आप,

    मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,

    हर इच्छा पूरी करने वाले,

    खुदा से बढ़कर हो पापा आप।

    हैप्पी फादर्स डे 2023

    उनको समझ नहीं पाया मैं, वो भूल थी मेरी,

    आज बना हूं पिता तो सब समझ में आता है,

    कि पिता की है हर डांट में प्यार छुपा होता है।

    पिता दिवस की आपको ढेरों बधाई।

    हैप्पी फादर्स डे 2023

    तन्हाई में जब बीते लम्हों की याद आती है, 

    क्या कहें जिस्म से जान चली जाती हैं,

    यूं तो पापा बहुत दूर चले गए हम से

    पर आंखें बंद करें तो सूरत उनकी ही नजर आती हैं।

    हैप्पी फादर्स डे 2023