Happy Daughters Day 2024 Wishes: ‘बेटियां होती हैं खुशियों की सौगात…’ इन खूबसूरत संदेशों से अपनी बेटियों को दें बेटी दिवस की बधाई
बेटी घर की शान और खुशियों का केंद्र होती है। वो एक ऐसा फूल है जो हर घर को महकाता है। डॉटर्स डे (Happy Daughters Day 2024) इसी खूबसूरत रिश्ते को मनाने का दिन है। इस दिन हम बेटियों को बताते हैं कि वो हमारे लिए कितनी खास हैं। इस खास मौके पर इन संदेशों (Happy Daughters Day 2024 Messages) से दें अपनी बेटी को डॉटर्स डे की बधाई।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Happy Daughter's Day 2024: कहते हैं, घर में बेटी हो तो मानो घर में फूल खिला हो। बेटियां, घर की रौनक होती हैं, घर की खुशियों की वजह होती हैं। वो एक ऐसी रंगीन किरण की तरह होती हैं जो पूरे घर को जगमगा देती हैं। बेटियों के प्यार में वो जादुई ताकत होती है जो हर मुश्किल को आसान बना देती है। बेटियां न सिर्फ घर की, बल्कि समाज की भी शान होती हैं। वो न केवल अपने घर को बल्कि अपने ससुराल को भी संवारती हैं। वो एक सच्ची दोस्त, एक प्यारी बहन, एक दयालु मां और एक समझदार पत्नी होती हैं।
किसी भी व्यक्ति के जीवन में इतनी सारी भूमिकाओं को बखूबी निभाने के लिए डॉटर्स डे (Daughter's Day 2024) मनाया जाता है। हर साल सितंबर महीने के चौथे रविवार को मनाया जाने वाला डॉटर्स डे (Daughters Day 2024 Quotes) बेटियों को समर्पित एक खास दिन होता है। इस दिन हम बेटियों के प्रति अपने प्यार और सम्मान को व्यक्त करते हैं। हम उन्हें बताते हैं कि वो हमारे लिए कितनी खास हैं।
इस दिन हम सभी को मिलकर यह संकल्प लेना चाहिए कि हम बेटियों को हर तरह से आगे बढ़ने का मौका देंगे। हम उन्हें शिक्षित करेंगे, उन्हें सशक्त बनाएंगे और उनके सपनों को पूरा करने में उनकी मदद करेंगे। इस खास मौके पर आप कुछ संदेशों (Daughters Day Wishes in Hindi) के जरिए अपने घर की बेटियों को इस दिन की बधाई दे सकती हैं।
यह भी पढ़ें: क्या आप भी हैं घर की बड़ी बेटी, तो आप में भी नजर आ सकते हैं Eldest Daughter Syndrome के ये संकेत
1. खुशबू बिखेरती फूल है बेटी
इंद्रधनुष का सुंदर रूप है बेटी
सुरों को सुंदर बनाने वाली साज है बेटी
हकीकत में इस धरती का ताज है बेटी।
Happy Daughter's Day 2024
2. खिलती हुईं कलियां हैं बेटियां,
मां-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां,
घर को रौशन करती हैं बेटियां,
लड़के आज हैं, तो आने वाला कल हैं बेटियां।
Happy Daughter's Day 2024
3. बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास,
उनके साथ अनोखा होता है एहसास,
हर किसी को होना चाहिए इस पर नाज़,
क्योंकि बेटी है जीवन का साज।
Happy Daughter's Day 2024
4. बेटी हो या बहू अपनी मुस्कान से,
घर में उजाला कर देती है,
सारे गमों को अपने दामन में समेट कर
खुशियों से वो आंगन भर देती है।
Happy Daughter's Day 2024
5. बेटी संगीत है, बेटी संस्कृति है
बेटी वारिस है, बेटी बाग है
बेटी ही तो है जो खुशियों की सौगात है !
Happy Daughter's Day!
6. बेटी ही है संस्कारों का परिंदा
अगर दोगे उसे भी खुला आसमान
तो बेटी भी बढ़ाएगी परिवार का नाम !
हैप्पी डॉटर्स डे 2024 !
7. बेटी के बिना जीवन है सूना
उनकी हंसी हमारे जीवन का सोना
बेटी दिवस पर यह शायरी है उनके नाम !
Happy Daughter's Day!
8. बेटी भार नहीं है आधार
जीवन हैं उसका अधिकार
शिक्षा हैं उसका हथियार
बढ़ाओ कदम, करो स्वीकार !
हैप्पी डॉटर्स डे 2024 !
यह भी पढ़ें: उम्र से पहले सयानी हो जाती हैं घर की सबसे बड़ी बेटी, जानें उनमें क्या खास गुण पाए जाते हैं