Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gudi Padwa 2023 Wishes: इन प्यार भरे मैसेजेस को भेजकर बनाएं गुड़ी पड़वा के त्योहार को और भी खास

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Wed, 22 Mar 2023 12:25 PM (IST)

    Gudi Padwa 2023 Wishes Messages Quotes and Greetings In Hindi चैत्र नवरात्रि के साथ ही आज गुड़ी पड़वा का भी त्योहार मनाया जा रहा है। महाराष्ट्र में इस पर्व की ज्यादा धूम देखने को मिलती है। तो आप भी इस मौके पर इन मैसेजेस से करें अपनों को विश।

    Hero Image
    Gudi Padwa 2023: गुड़ी पड़वा पर अपने प्रियजनों को भेजें ये प्यारे मैसेजेस

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Gudi Padwa Wishes 2023: आज यानी 22 मार्च को गुड़ी पड़वा का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन से हिंदू नव वर्ष की शुरुआत होती है। इस त्योहार की सबसे ज्यादा धूम आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र में देखने को मिलती है। ऐसा माना जाता है कि भगवान ब्रह्मा ने आज ही के दिन ब्रह्मांड की रचना की थी। तो कुछ लोगों का मानना है कि भगवान राम आज ही के दिन 14 साल का वनवास काटकर अयोध्या लौटे थे। तो लोगों में इस पर्व को लेकर अलग ही उत्साह और उमंग देखने को मिलता है। घरों में पकवान बनाए खाए जाते हैं, घरों को रंगोली से सजाया जाता है और लोग एक-दूसरे के साथ मिलकर ये त्योहार मनाते हैं। तो अगर आप इस मौके पर अपने प्रियजनों से दूर हैं, तो यहां दिए गए इन मैसेजेस से दे सकते हैं उन्हें आज के दिन की शुभकामनाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुड़ी पड़वा का मतलब

    गुड़ी का अर्थ होता है पताका यानी झंडा और प्रतिपदा तिथि को पड़वा कहा जाता है। गुड़ी पड़वा यानी हिंदू नव वर्ष के पहले दिन गुड़ी की पूजा करने से घर में पूरे साल सुख-समृद्धि बनी रहती है और जीवन में रोग, परेशानियां दूर रहती हैं। गुड़ी पड़वा के इस त्योहार को महाराष्ट्र और गोवा समेत दक्षिण भारत में भी धूमधाम से मनाया जाता है।

    ऐसे मनाते हैं गुड़ी पड़वा

    इस दिन महिलाएं और पुरुष पारंपरिक कपड़े पहनकर घर के आगे एक गुड़ी यानी झंडा रखते हैं। इसी में लोटे पर स्वस्तिक चिह्न बनाकर उस पर रेशम का कपड़ा लपेटा जाता है और गुड़ी को विजय का प्रतीक मानकर उसकी पूजा की जाती है। 

    इन सबके अलावा लोग गुड़ी पड़वा के मौके पर अपने प्रियजनों को टेक्स्ट मैसेजेस, वॉट्सऐप, फेसबुक के जरिए भी शुभकामनाएं देते हैं। तो आप भी अपने इन मैसेजेस से करें उन्हें विश।

    1. चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,

    मीठी पुरनपोली और गुजियाँ ही गुजियां,

    द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात,

    आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात,

    सभी को शुभ हो नव वर्ष हर बार।

    2. नौ दुर्गा के आगमन से सजता हैं नव वर्ष

    गुड़ी के त्यौहार से खिलता हैं नव वर्ष

    कोयल गाती है नववर्ष का मल्हार

    संगीतमय सजता प्रकृति का आकार

    चैत्र की शुरुवात से होता नव आरंभ

    यही हैं हिन्दू नव वर्ष का शुभारम्भ

    हैप्पी गुड़ी पड़वा

    3. मधुर संगीत सा आपका साल खिले,

    हर एक पल खुशियां ही खुशियां मिले,

    दीया-बाती से सजाओ गुड़ी का यह पर्व,

    ऐसे ही रोशन रहे आपका नव वर्ष।

    Happy Gudi Padwa 2023

    4. पिछली यादें गठरी में बांधकर,

    करें नए साल का इंतज़ार,

    लाएं खुशियों की बरात,

    ऐसी हो गुड़ी पड़वा से परम्परागत शुरुआत,

    हैप्पी गुड़ी पड़वा। 

    5. आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,

    पास आएं खुशियां और दूर जाए ग़म,

    प्रकृति की लीला हैं छाई,

    सभी को दिल से गुड़ी पड़वा की बधाई।

    6. गुड़ी पड़वा की हैं अनेक कथाएं,

    गुड़ी ही विजय पताका कहलाए,

    पेड़-पौधों से सजता है चैत्र माह,

    इसलिए हिंदू धर्म में यह नव वर्ष कहलाए।

    हैप्पी गुड़ी पड़वा।

    7. ऋतु से बदलता हिन्दू साल,

    नए साल की छाती मौसम में बहार

    बदलाव दिखता प्रकृति में हर तरफ

    ऐसे होता हिन्दू नव वर्ष का त्यौहार।

    Pic credit- freepik