Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Global Day Of Parents 2025: इन संदेशों के साथ मम्‍मी-पापा को कहें 'हैप्‍पी पेरेंट्स डे'; खुश हो जाएगा द‍िल

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 07:48 AM (IST)

    हर साल 1 जून को ग्लोबल पेरेंट्स डे मनाया जाता है जो माता-पिता के सम्मान का दिन है। 2012 में यूएन जनरल असेंबली ने इसकी घोषणा की थी। यह दिन हमें सिखाता है कि माता-पिता ने हमारे लिए कितने संघर्ष किए हैं। यदि आप इस दिन अपने माता-पिता से दूर हैं तो उन्हें शुभकामना संदेश भेजकर स्पेशल फील करवाएं। माता-पिता का प्यार अनमोल है उनका हमेशा सम्मान करें।

    Hero Image
    हर साल एक जून को वर्ल्‍ड पेरेंट्स डे मनाया जाता है। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क‍, नई द‍िल्‍ली। हर साल 1 जून के दुन‍िया भर में Global Parents Day 2025 मनाया जाता है। ये द‍िन माता-पिता के सम्मान में सेल‍िब्रेट जाता है। ये दिन कई मायनों में खास होता है। इस द‍िन हम अपने माता-प‍िता को स्‍पेशल फील करवाते हैं। इस द‍िन को मनाने की घोषणा साल 2012 में यूएन जनरल असेंबली में की गई थी। ये द‍िन हमें स‍िखाता है क‍ि हमारे माता-प‍िता ने हमें बड़ा करने के ल‍िए क‍ितने संघर्ष क‍िए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चे चाहे कितने भी बड़े क्‍यों न हो जाएं, वे अपने माता-प‍िता के ल‍िए बच्‍चे ही होते हैं। हालांक‍ि पढ़ाई ल‍िखाई से लेकर कर‍ियर बनाने तक, बच्‍चों को उनसे दूर होना ही पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी ग्‍लाेबल पेरेंट्स डे पर अपने माता और पि‍ता से दूर हैं तो इस खास पर अपने पेरेंट्स को स्‍पेशल मैसेज भेजकर उन्‍हें बधाई दे सकते ह‍ैं। हम आपको कुछ खास शुभकामना संदेशों के बारे में बताने जा रहे हैं-

    ये रहे शुभकामना संदेश

    भूलाना नहीं पिता का प्यार,

    ना भूलाना अपनी मां का दुलार,

    जिस माता-पिता ने हमें जीवन दिया,

    जीवन भर करना उनका सम्मान।

    हैप्पी पेरेंट्स डे 2025

    दुनिया में मिल जाते हैं हजारों रिश्ते

    पर हर अच्छी-बुरी आदतों के साथ

    अपनाने वाले माता-पिता नहीं मिलते।

    हैप्पी पेरेंट्स डे 2025

    नींद अपनी भुला के सुलाया हमको,

    आंसू अपने गिरा के हंसाया हमको,

    दर्द कभी ना देना उस खुदा को,

    जमाना मां-बाप कहता है जिनको।

    हैप्पी पेरेंट्स डे 2025

    मुरझा कर जो गिर जाए डाली से,

    वो फूल दोबारा नहीं खिलते,

    सब कुछ मिल जाता है दोबारा दुनिया में

    मां-बाप नहीं मिलते।

    हैप्पी पेरेंट्स डे 2025

    सबसे पहले मात-पिता का हर वंदन,

    उसके बाद गुरुकृपा का अवलंबन,

    जिसने ये उपहार दिए उस ईश्वर को बारंबार अभिनंदन।

    हैप्पी पेरेंट्स डे 2025

    शौक तो सिर्फ माता-पिता ही पूरी कर सकते हैं

    खुद के पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पूरी हो पाती हैं।

    हैप्पी पेरेंट्स डे 2025

    भगवान का दिया आशीर्वाद हैं मां-बाप

    दुनिया का अनमोल तोहफा हैं मां-बाप

    हे प्रभु! एक ही प्रार्थना है मेरी आपसे

    हर जन्म में मुझे चाहिए यही मां-बाप

    हैप्पी पेरेंट्स डे 2025

    यह भी पढ़ें: Global Parents Day : बनी रहे उनकी स्‍नेहिल छांव, हरकदम साथ देने के लिए आइए जताएं उनका आभार

    कुछ ऐसा काम करो कि

    माता-पिता हर प्रार्थना में कहें

    हर जन्म में ऐसी ही संतान देना भगवान।

    हैप्पी पेरेंट्स डे 2025

    मां की ममता, पिता का साया

    हर मुश्किल में होता है जीने का सहारा।

    हैप्पी पेरेंट्स डे 2025

    अपनों के दरमियां सियासत फिजूल है,

    मकसद न हो कोई तो बगावत फिजूल है,

    जिस घर में मां-बाप खुश नहीं रहते,

    वहां की जाने वाली सारी इबादतें फिजूल है।

    हैप्पी पेरेंट्स डे 2025

    यह भी पढ़ें: हर बच्चा चाहता है कि उसके पेरेंट्स करें उसके लिए 10 काम, हर मां-बाप को पता होनी चाहिए ये बातें