Eid Mubarak 2023: इन प्यार भरे मैसेज और शायरी के जरिए कहें अपने प्रियजनों और दोस्तों को ईद मुबारक
Eid Mubarak 2023 इस्लाम के अनुयायियों के लिए रमजान सबसे पवित्र महीना है। ऐसा माना जाता है कि इसी दिन अल्लाह (ईश्वर) ने कुरान की पहली आयतें पहुंचाई थीं। इस खास दिन पर अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को इन कोट्स के जरिए शुभकामनाएं दें।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Eid Mubarak 2023: ईद का त्योहार दुनिया भर के मुसलमानों के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। यह दिन रमजान के पवित्र महीने के अंत का प्रतीक है, जिसमें मुसलमान शाम से भोर तक उपवास करते हैं। महीने भर का उपवास करने के बाद, जिसे सबसे कठोर माना जाता है, ईद की पूर्व संध्या पर अमावस्या के पहले अर्धचंद्र को देखने के बाद समाप्त होता है।
इस्लाम के अनुयायियों के लिए रमजान सबसे पवित्र महीना है। ऐसा माना जाता है कि इसी दिन अल्लाह (ईश्वर) ने कुरान की पहली आयतें पहुंचाई थीं। कथाओं के अनुसार, रमजान के महीने की शुरुआत तब हुई थी, जब पैगंबर मोहम्मद मक्का से मदीना चले गए थे।
यह पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। दुनिया भर में लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं, उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं और विशेष व्यंजनों का आनंद लेते हैं। अगर आप भी इस दिन अपने प्रियजनों को कुछ शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ मैसेजेस और कोट्स लेकर आए हैं।
ईद मुबारक विशेज (Eid Mubarak Wishes)
01) हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा
फ़ना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-ख़ुदा
ईद मुबारक !
02) तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की
आमीन कहने से पहले ही आपकी
हर दुआ कबूल हो जाए।
ईद मुबारक!
03) चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा
इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा
हर रोजा और नमाज कबूल हो तुम्हारी
यही अल्लाह से है, दुआ हमारी।
ईद मुबारक!
04) ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां
ईद मिटा देती है इंसान में दुरियां
ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक
इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक!
05) ईद का त्योहार आया है
खुशियां अपने संग लाया है
खुदा ने दुनिया को महकाया है
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है
आप सभी को दिल से ईद मुबारक!
06) ज़िंदगी के हर पल खुशियों से कम न हों
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
ईद मुबारक!
07) चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको!
ईद मुबारक को आपको !
08) ज़िन्दगी में कोई भी पल खुशियों से कम ना हो
अल्लाह रखे आपको हमेशा सलामत क्योंकि
आपके बिना हमारा कोई काम न हो।
ईद मुबारक !
09) हम पीर है, फ़कीर है
खुदा के नेक बन्दों में शरीक है
इसलिए सबके बड़े अज़ीज़ है
ईद मुबारक !
10) तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए
ईद मुबारक !
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।