Move to Jagran APP

Diwali 2023: बनाना चाहते हैं अपनी दिवाली को सुरक्षित और खुशहाल, तो इन बातों का रखें ख्याल

दिवाली का त्योहार हर्षोल्लास से भरा होता है। इस दिन हम सभी मिलकर दीए जलाते हैं मिठाई खाते हैं और खूब सारी मस्ती करते हैं। लेकिन अगर दीपों के इस त्योहार पर कुछ सावधानियां न बरती जाए तो यह आपके जीवन को अंधकार से भी भर सकता है। जानें दिवाली मनाते समय किन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रख अपनी दिवाली को खुशहाल बना सकते हैं।

By Swati SharmaEdited By: Swati SharmaPublished: Sat, 04 Nov 2023 12:06 PM (IST)Updated: Sat, 04 Nov 2023 12:06 PM (IST)
सुरक्षित दिवाली मनाने के लिए ध्यान रखें इन बातों का

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Diwali 2023: दिवाली का असली मजा तभी आता है, जब अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मनाई जाए। सभी लोग एक साथ इकट्ठा होकर पूजा करते हैं, दीए जलाते हैं, पकवान खाते हैं, गेम्स खेलते हैं और खूब सारी गपशप करते हैं। लेकिन आपकी दिवाली ऐसे ही खुशहाल रहे, इसके लिए जरूरी है कि आप कुछ सावधानियों का ध्यान रखें। आज हम आपको यहीं बताना चाहते हैं कि दिवाली मनाते समय क्या एहतियात बरतने चाहिए।

loksabha election banner
  • दीए और मोमबत्ती जलाते समय इस बात का ध्यान रहे कि वे किसी भी बिजली के समान या तार के पास न हो। 
  • घर की सीढ़ियों, दरवाजों, और पर्दों से दूर दिए जलाएं। सीढ़ियों पर दीए जलाने से कपड़ों में आग लग सकती है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि दीए को किसी समतल जगह पर रखें ताकि वह गिरे नहीं।

यह भी पढ़ें: पटाखे या दीये से जल जाएं तो इन फर्स्ट एड टिप्स से करें इलाज

  • सिंथेटिक कपड़ों को पहने से बचें। यह कपड़े जल्दी आग पकड़ते हैं। साथ ही अगर आप शरारा, लहंगा या गाउन पहन रहें हैं, तो दीए, पटाखों के ज्यादा पास न जाएं। इससे आग पकड़ने जैसी दुर्घटना होने का खतरा रहता है।
  • अपने बच्चों को लहंगे, गाउन जैसी ड्रेसेज न पहनाएं। इनमें आग लग सकती है। अगर आप अपने पेट्स को भी कोई ड्रेस पहनाते हैं, तो ध्यान रखें कि वह ज्यादा लूज न हो और बहुत फैला हुआ नहीं हो।
  • कोशिश करें कि पटाखे न जलाएं, लेकिन अगर जला रहें है, तो बच्चों को अकेले पटाखे न जलाने दें। पटाखे जलाते समय अपनी फर्स्ट एड किट तैयार रखें।
  • पटाखों को बालकनी, सीढ़ियों, घर के गलियारे आदि में न जलाएं। इससे दुर्घटना हो सकती है। पटाखे हमेशा खुली जगह पर जलाएं।

Safe Diwali

  • पटाखे जलाते समय बच्चों को सिखाएं कि इन्हें दूर से जलाएं, जलते पटाखों को चेक करने के लिए उनके पास न जाएं और पटाखों को हाथ में रख कर न जलाएं।
  • एल्कोहल या सैनिटाइजर के हाथों से दीए, मोमबत्ती, आदि न जलाएं। एल्कोहल आग जल्दी पकड़ता है। इसलिए इससे आपका हाथ जलने या आग लगने का जोखिम रहता है।
  • बच्चों, बूढ़ों और पालतू जानवरों को बाहर न भेजें। पटाखों के शोर और धुंए की वजह से उन्हें तकलीफ हो सकती है।
  • बच्चों और पेट्स को दीए और मोमबत्ती के पास न जाने दें।
  • जले हुए पटाखों को एक पानी से भरी बाल्टी में डालें ताकि उनमें अगर आग बची भी हो, तो बुझ जाए। अक्सर जले हुए पटाखों को हम यूं ही छोड़ देते हैं, जिनसे आग लगने की दुर्घटना भी हो सकती है।
  • इमरजेंसी नंबर अपने पास तैयार रखें। एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड जैसे कुछ इमरजेंसी नंबर रेडी रखें कि अगर जरूरत पड़े, तो जल्द से जल्द आप इन नंबरों पर कॉल कर, मदद ले सकें।

यह भी पढ़ें: बनाना चाहते हैं अपने पेट की दिवाली को खुशहाल, तो एक्सपर्ट से जानें कैसे रखें उनका ख्याल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.